इस रेलवे कंपनी को मिला 1600 करोड़ का ठेका, मुंबई मेट्रो के लिए बनाएगी 108 कोच; शेयरों पर रखें पैनी नजर
Titagarh Rail Systems shares: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को मुंबई मेट्रो की लाइन 6 के लिए कोचों के डिजाइन, मैन्युफैक्चर, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए स्वीकृति पत्र (LoA) प्राप्त हुआ है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को 2 फीसदी से अधिककी उछाल आई.
Titagarh Rail Systems shares: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) को मुंबई मेट्रो के लिए 108 कोच बनाने का 1,598.55 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में जानकारी दी. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को मुंबई मेट्रो की लाइन 6 के लिए कोचों के डिजाइन, मैन्युफैक्चर, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए स्वीकृति पत्र (LoA) प्राप्त हुआ है.
मेट्रो कॉन्ट्रैक्ट का मार्जिन
TRSL के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीतिश चौधरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस नए मेट्रो कॉन्ट्रैक्ट का मार्जिन 9-10 फीसदी के मौजूदा रुझान के अनुरूप बना हुआ है. क्षमता बढ़ाने और चल रहे बैकवर्ड इंटीग्रेशन के पूरा होने के बाद इसमें सुधार होगा.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक कोच की लागत ग्राहकों की सुविधाओं और आवश्यकताओं के आधार पर औसतन 10-11 करोड़ रुपये है. यह ठेका एनसीसी लिमिटेड द्वारा दिया गया है, जो मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) के लिए इस प्रोजेक्ट का एग्जीक्यूशन कर रही है.
कॉन्ट्रैक्ट डिटेल्स
कंपनी ने कहा कि इसके दायरे में दो साल की डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के बाद पांच साल का व्यापक मेंटेनेंस शामिल है. स्वामी समर्थ नगर को विक्रोली (पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे) से जोड़ने वाली लाइन 6 के रोलिंग स्टॉक के स्पेशल सब-कॉन्ट्रैक्टर के रूप में TRSL छह कोचों वाले 18 ट्रेन सेट डिलीवर करेगा. डिजाइन-मैन्युफैक्चरिंग स्टेज 104 सप्ताह के भीतर पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद मेंटेनेंस अवधि शुरू होगी.
मजबूत होगी कंपनी की प्रेजेंस
कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर भारतीय शहरी परिवहन क्षेत्र में उसकी उपस्थिति को और मजबूत करता है, जो रेल डायनामिक सॉल्यूशन में उसकी व्यापक ग्रोथ रणनीति के अनुरूप है. TRSL की पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है.
शेयरों पर रखें नजर
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को 2 फीसदी से अधिककी उछाल आई. एनएसई पर शेयर 2.3 फीसदी बढ़कर 855 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. सोमवार को हुई डील का असर मंगलवार 4 अगस्त को भी शेयरो पर देखने को मिल सकता है.
क्या करती है कंपनी?
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को पहले टीटागढ़ वैगन्स के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी मुख्य रूप से मालगाड़ियों, यात्री डिब्बों, स्टील कास्टिंग, विशेष उपकरण और पुल, शिप्स, भारी मिट्टी हटाने और खनन उपकरण आदि के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.