UltraTech से लेकर ACC तक, कौन देगा सबसे बड़ा रिटर्न और किसे करना चाहिए होल्ड; ब्रोकरेज फर्म ने दिया Target Price

भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे निवेशकों के लिए नए मौके बन रहे हैं. एक ताजा रिपोर्ट में 9 कंपनियों की स्थिति का विश्लेषण किया गया है. जानिए किस कंपनी का भविष्य है उज्ज्वल और कहां दिख रहा जोखिम!

कौन सा सीमेंट स्टॉक्स है बेहतर Image Credit: Money9 Live

UltraTech vs ACC vs JK Cement: भारतीय सीमेंट उद्योग एक अहम बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां कंपनियां अपने विस्तार की योजनाओं और लागत बचत उपायों के जरिए निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने नौ प्रमुख सीमेंट कंपनियों का विश्लेषण किया है और निवेशकों को तमाम तरीके कि सलाह दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किन कंपनियों के स्टॉक्स को खरीदना फायदेमंद हो सकता है, किन्हें होल्ड करने की सलाह दी जा रही है और किन स्टॉक्स को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं पूरी जानकारी.

खरीदारी की सिफारिश: ये स्टॉक्स दिखा सकते हैं दम

ACC Ltd. (ACC)

वॉल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी, जो इसकी कैपेसिटी विस्तार और अंबुजा के साथ मास्टर सप्लाई एग्रीमेंट (MSA) के कारण संभव होगी.

Ambuja Cements

अंबुजा सीमेंट की योजना FY28 तक अपनी क्षमता को दोगुना कर 140 मिलियन टन करने की है. यह इसे आने वाले वर्षों में इंडस्ट्री में सबसे तेज विकास दर वाली कंपनी बना सकता है.

Birla Corporation

बिड़ला कॉर्पोरेशन का लक्ष्य FY27 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 25 मिलियन टन तक बढ़ाना है. कंपनी अपने मिड-कैप स्टेटस के बावजूद मजबूत स्थिति में है.

JK Cement

JK Cement ग्रे सीमेंट की क्षमता को FY30 तक दोगुना कर 50 मिलियन टन करने की योजना बना रही है.

UltraTech Cement

UltraTech FY27 तक 68 मिलियन टन की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे यह 200 मिलियन टन से अधिक का लक्ष्य प्राप्त कर सकती है.

होल्ड की सिफारिश: फिलहाल रुख बनाए रखें

Dalmia Bharat

डालमिया भारत की विकास दर इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से धीमी रह सकती है.

Shree Cement

श्रीसीमेंट की प्रोडक्शन कैपेसिटी FY28 तक 80 मिलियन टन तक बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि:

Star Cement

स्टार सीमेंट उत्तर-पूर्व भारत में 26 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रखती है.

The Ramco Cements

रामको सीमेंट्स के दक्षिण और पूर्वी भारत में कमजोर बाजार मिश्रण के चलते, कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है.

JM Financial की इस रिपोर्ट के मुताबिक, UltraTech Cement, Ambuja Cements और ACC Ltd. जैसी कंपनियों में निवेश को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया गया है, जबकि Dalmia Bharat, Shree Cement और Star Cement जैसी कंपनियों के लिए ‘होल्ड’ की सिफारिश दी गई है. वहीं, Ramco Cements को लेकर निकट भविष्य में दबाव बना रह सकता है.

CompanyMcap (USD mn)RatingCMP (INR/sh)TPUpside/ downside (%)
ACC4,279BUY1,995.402,55027.79
Ambuja14,846BUY53468528.28
Birla Corp1,059BUY1,141.951,55035.73
Dalmia Bharat3,842HOLD1795.951,8251.62
JK Cement3,966BUY4,7865,30010.74
Ramco Cements2,446HOLD884.809153.41
Shree Cement10,677HOLD25,131.4026,8506.84
Star Cement945HOLD214.722150.13
UltraTech35,398BUY11,239.5013,00015.66

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां शेयरों के बारे में जो जानकारी दी गई है वह ब्रोकरेज हाउस की राय पर आधारित है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.