डिविडेंड की महारथी हैं ये 3 कंपनियां, फ्यूचर प्‍लान दमदार, 2026 में भी कर सकती हैं धनवर्षा, स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर

कई कंपनियां अपने निवेशकों को अक्‍सर कंपनी की ग्रोथ का हिस्‍सा डिविडेंड के जरिए शेयर करती हैं. इनका पेआउट रिकॉर्ड बेहतर है. चूंकि इनके फ्यूचर प्‍लान दमदार हैं इसलिए साल 2026 में भी इनके अच्‍छे डिविडेंड देने की उम्‍मीद है. आज हम आपको ऐसी ही चुनिंदा कंपनियों के बारे में बताएंगे.

डिविडेंड देने में आगे हैं ये कंपनियां Image Credit: money9 live

Stocks Dividend: डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स हमेशा से निवेशकों के फेवरेट रहे हैं. क्‍योंकि स्थिर आय, मजबूत कैशफ्लो और लंबे समय में बढ़िया कम्पाउंडिंग के चलते ये निवेशकों को फायदा पहुंचाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा कंपनियों के बारे में बताएंगे जो डिविडेंड की महारथी मानी जाती हैं और ये सिलसिला 2026 में भी बरकरार रह सकता है.

Coal India

कोल इंडिया कोयला प्रोडक्‍शन में दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है. यह देश के कुल कोयला उत्पादन का 80-85% हिस्सा अकेले पूरा करता है. कंपनी का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड बेहद दमदार है. साल दर साल डिविडेंड पर शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली है और मजबूत कैश बैलेंस इसे सपोर्ट करता है. FY23 में जहां कंपनी ने ₹24.25 का डिविडेंड दिया, जबकि FY24 में ₹25.50 और FY25 में ₹26.5 का डिविडेंड दिया. इसके शेयर की कीमत 382 रुपये है.

वित्त वर्षफेस वैल्यू (₹)प्रति शेयर डिविडेंड (₹)डिविडेंड पेआउट रेशियो (%)
FY231024.2547.1%
FY241025.5042.1%
FY251026.5046.3%

वित्तीय स्थिति

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्‍यू घटकर ₹301,867 मिलियन रहा, जो पिछले साल 311,819 मिलियन था. नेट प्रॉफिट भी 61,377 मिलियन से गिरकर 40,534 मिलियन पर आ गया. कंपनी FY25 से हर साल 8% ग्रोथ का लक्ष्य रख रही है और FY35 तक 1.23 बिलियन टन उत्पादन का रोडमैप बना चुकी है. कंपनी के फ्यूचर प्‍लान को देखते हुए साल 2026 में भी निवेशकों को बेहतर डिविडेंड का तोहफा मिलने की उम्‍मीद है.

NTPC

एनटीपीसी भारत का सबसे बड़ा पावर प्रोड्यूसर है और इसके पावर जेनरेशन वैल्यू-चेन पर लगभग पूरा नियंत्रण है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में डिविडेंड प्रति शेयर में लगातार बढ़ोतरी की है. FY23 में ये 7.25 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर FY25 में 8.35 रुपये हो चुका है. मजबूत कैश बैलेंस के चलते आने वाले समय में डिविडेंड बढ़ने की उम्मीद है. इसके शेयर की कीमत 321 रुपये है.

वित्त वर्षफेस वैल्यू (₹)प्रति शेयर अनएडजस्टेड डिविडेंड (₹)डिविडेंड पेआउट रेशियो (%)
FY23107.2541.1%
FY24107.7535.2%
FY25108.3533.8%

वित्तीय स्थिति

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्‍यू लगभग स्थिर रहा. ये 447,858 मिलियन की जगह 447,061 मिलियन सालाना रहा. हालांकि नेट प्रॉफिट बढ़कर 29,681मिलियन हो गया, जबकि पिछले साल यह 26,543 मिलियन था. कंपनी 2030 तक 500 GW नॉन-फॉसिल फ्यूल क्षमता जोड़कर बड़ी एनर्जी ट्रांजिशन की तैयारी कर रही है.

Polycab India

पॉलीकैब इंडिया देश की सबसे बड़ी वायर और केबल निर्माता कंपनी है और FMEG सेक्टर में भी तेजी से पांव पसार रही है. इसके पास 28 हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनमें दो बड़े ज्‍वाइंट वेंचर्स भी शामिल हैं. डिविडेंड देने में इस कंपनी का भी रिकाॅर्ड बेहतर रहा है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि 2026 में भी निवेशकों की चांदी हो सकती है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 7139 रुपये है.

विवरणFY23FY24FY25
फेस वैल्यू₹10₹10₹10
डिविडेंड प्रति शेयर (अनएडजस्टेड)₹20₹30₹35
डिविडेंड पेआउट रेशियो23.3%25.0%25.7%

वित्तीय स्थिति

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्‍यू 54,984 मिलियन से बढ़कर 64,772 मिलियन हो गया. नेट प्रॉफिट में भी 55% उछाल के साथ 6,930 मिलियन रुपये पहुंच गया, पहले ये 4,452 मिलियन था. कंपनी को 2030 तक 27% सेल्स CAGR की उम्मीद है. इतना ही नहीं पॉलीकैब ने 80 बिलियन की बड़ी निवेश योजना भी बनाई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.