आज RIL, ONGC, IndiGo समेत फोकस में रह सकते हैं ये शेयर, इंट्राडे में दिख सकती है हलचल!

आज के शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं निवेश, डील, पेटेंट, ऑर्डर जैसी खबरों के चलते इन स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी. इन स्टॉक्स में Piramal Pharma, Force Motors, IndiGo, Sterling Powergensys, Indian Energy Exchange (IEX) शामिल हैं.

स्टॉक इन फोकस. Image Credit: Canva

Trending Stocks: बीते दिन 3 जुलाई को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. हालांकि बाजार में तेजी के साथ खुला था. इसके पहले वाले दिन यानी 2 जुलाई को बाजार भी कुछ ऐसा ही रहा था. इस दिन भी बाजार की शुरुआत तो तेज हुई, लेकिन बाजार बंद होते-होते लाल निशान में चला गया. निफ्टी अभी भी 25,000 के ऊपर बना हुआ है. आज, 4 जुलाई को बाजार के साथ कई स्टॉक्स ऐसे हैं जो खबरों के नाते फोकस में रह सकते हैं.

Piramal Pharma

Carlyle Group, जो कि एक बड़ी अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म है, Piramal Pharma में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इस डील से Carlyle को करीब 2,600–2,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. मार्च 2025 तक Carlyle की इस कंपनी में 18 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Sterling Powergensys

महाराष्ट्र सरकार ने इस कंपनी को मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए ऑफर लेटर जारी किया है. यह एक पॉजिटिव ट्रिगर हो सकता है.

Reliance Industries

Reliance Retail ने UK की FACEGYM कंपनी में रणनीतिक अल्पांश निवेश (minority stake) किया है. यह कदम रिलायंस के ब्यूटी और वेलनेस बिजनेस को ग्लोबल लेवल पर विस्तार देने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

Godavari Biorefineries

इस कंपनी को कैंसर के इलाज से जुड़ी एक नई दवा के लिए यूरोप में पेटेंट मिल गया है. यह पेटेंट स्पेन, UK और यूनिटरी पेटेंट के तहत वैलिडेट हो चुका है. यह कंपनी के फार्मा R&D पोर्टफोलियो को मजबूत करता है.

ONGC

ONGC ने जापान की Mitsui O.S.K. Lines के साथ मिलकर दो बड़े एथेन कैरियर शिप्स बनाने का समझौता किया है, जो ONGC की सहायक कंपनी OPaL को कच्चा माल सप्लाई करेंगे.

Indian Energy Exchange (IEX)

जून 2025 में कंपनी का ट्रेडेड वॉल्यूम 10,852 मिलियन यूनिट (MU) रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 6.5 फीसदी की ग्रोथ है. Real-Time Market (RTM) में 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ICICI Lombard

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंपनी पर लगे 1,728.9 करोड़ रुपये के GST डिमांड ऑर्डर को रद्द करते हुए केस को दोबारा सुनने का आदेश दिया है. यह फैसला कंपनी के लिए राहत की खबर है.

Kaynes Technology

कंपनी ने अपनी सिंगापुर की सब्सिडियरी कंपनी में 17.7 मिलियन डॉलर का निवेश करने की मंजूरी दी है. यह निवेश अलग-अलग हिस्सों में किया जाएगा.

InterGlobe Aviation (IndiGo)

Amitabh Kant को IndiGo के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है. यह अपॉइंटमेंट रेगुलेटरी और शेयरहोल्डर अप्रूवल के अधीन है.

Force Motors

जून में कंपनी की कुल बिक्री 13.2 फीसदी बढ़कर 2,889 यूनिट रही, जबकि घरेलू बिक्री में 13.6 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. एक्सपोर्ट बिक्री स्थिर रही.

Aegis Logistics

कंपनी ने पिपावाव में नया LPG क्रायोजेनिक टर्मिनल शुरू किया है, जिसकी स्टोरेज क्षमता 48,000 MT है. यह कंपनी के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत करता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.