मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी बांटेगी 10 रुपये का डिविडेंड, 26 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

Dividend stock: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के शेयर आज के कारोबारी सत्र में 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 2,346 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

टीवीएस मोटर देगी डिविडेंड Image Credit: Tv9

TVS Dividend stock: टू व्हीलर वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी का पहला अंतरिम डिविडेंड है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज आयोजित अपनी बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये के वैल्यू के 47,508,7114 फुली पेड-अप शेयरों पर 10 रुपये प्रति शेयर (1,000%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.

तय कर दिया है रिकॉर्ड डेट

टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए शुक्रवार 26 मार्च को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. कंपनी ने कहा कि घोषित अंतरिम डिविडेंड उन शेयरधारकों को दिया जाएगा, जिनके पास फिजकली या इलेक्ट्रॉनिक रूप में शेयर हैं और जिनके नाम क्रमश सदस्यों के रजिस्टर या डिपॉजिटरी में 26 मार्च 2025 को कारोबार के समाप्त होने तक दर्ज होगा. डिविडेंड का भुगतान ऐलान के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा, जैसा कि कंपनी अधिनियम 2013 के तहत प्रावधान किया गया है.

शेयरों में तेजी

कंपनी के शेयर आज के कारोबारी सत्र में 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 2,346 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जिससे लगातार चौथे सेशन में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, पिछले साल सितंबर में 2,958 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने के बाद शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला है.

डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

मौजूदा स्तरों पर यह शेयर अपने पीक से 21 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच महीनों में से चार महीनों में यह घाटे में बंद हुआ है. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद, टीवीएस मोटर का शेयर पिछले तीन वर्षों में 283 फीसदी और पिछले पांच वर्षों में 517 फीसदी ऊपर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: कैसे तय होती है एलिमनी की रकम? जानें- कोर्ट किस फॉर्मूले से पति-पत्नी में करता है संपति का बंटवारा

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल