बोनस शेयर की होगी बौछार! दिसंबर में ये 4 कंपनियां निवेशकों को दे रही बड़ा तोहफा; रिकॉर्ड डेट तय
दिसंबर 2025 में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बोनस शेयर की सौगात आई है. BSE के ताजा कॉरपोरेट एक्शन डेटा के मुताबिक, Moneyboxx Finance, Sylph Technologies, Dr. Lal PathLabs और Unifinz Capital India अपने शेयरधारकों को अलग-अलग रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही हैं. देखें पूरी लिस्ट.
Bonus Share December: दिसंबर 2025 में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बोनस शेयर से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है. BSE की ताजा कॉरपोरेट एक्शन जानकारी के मुताबिक, इस महीने चार कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं. इन कंपनियों ने एक्सचेंज को अलग-अलग फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी है और बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. बोनस देने वाली कंपनियों में Moneyboxx Finance Ltd, Sylph Technologies Ltd, Dr. Lal PathLabs Ltd और Unifinz Capital India Ltd शामिल हैं.
Moneyboxx Finance Ltd
Moneyboxx Finance Ltd, जो कि एक NBFC कंपनी है, अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए 15 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा.
Sylph Technologies Ltd
आईटी सेक्टर की कंपनी Sylph Technologies Ltd ने भी बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. यह कंपनी 5:11 के रेशियो में बोनस इश्यू लाने जा रही है और इसके लिए 17 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
Dr. Lal PathLabs Ltd
हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Dr. Lal PathLabs Ltd भी अपने शेयरधारकों को बोनस देने जा रही है. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर की घोषणा की है और इसके लिए 19 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है.
Unifinz Capital India Ltd
इसके अलावा, एक और NBFC कंपनी Unifinz Capital India Ltd ने भी बोनस इश्यू का ऐलान किया है. यह कंपनी निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी और इसके लिए भी 19 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
क्या है बोनस शेयर?
अब अगर बोनस शेयर की बात करें, तो यह वह अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी कीमत के देती हैं. ये शेयर आमतौर पर कंपनी अपने रिजर्व या जमा मुनाफे से जारी करती है, न कि कैश डिविडेंड के रूप में. बोनस मिलने के बाद निवेशक के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, हालांकि शेयर की कीमत उसी रेशियो में घट जाती है, जिससे कुल निवेश मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ता.
रिकॉर्ड और एक्स-डेट?
बोनस शेयर पाने के लिए रिकॉर्ड डेट सबसे अहम होती है. जिन निवेशकों का नाम रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के शेयरहोल्डर्स रजिस्टर या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड में होता है, वही बोनस पाने के हकदार होते हैं. भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम के कारण एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट आमतौर पर एक ही दिन होती है. इसलिए निवेशकों को बोनस का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना और रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें- 2 साल में ₹81 से ₹220 पर पहुंचा शेयर, FIIs की भी बढ़ी दिलचस्पी; इस अपडेट से फिर फोकस में रहेगा स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.