2 साल में ₹81 से ₹220 पर पहुंचा शेयर, FIIs की भी बढ़ी दिलचस्पी; इस अपडेट से फिर फोकस में रहेगा स्टॉक
टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर वाली इस कंपनी ने पूरी तरह कन्वर्टिबल वारंट्स के जरिए 208.46 करोड़ रुपये जुटाए हैं. मजबूत संस्थागत भागीदारी के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर बाजार में निवेशकों की खास नजर में रह सकते हैं. इससे इतर, विदेशी निवेशकों ने भी इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Sar Televenture In Focus: टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी SAR Televenture के शेयर सोमवार, 15 दिसंबर को बाजार खुलते ही निवेशकों की नजर में रह सकते हैं. इसकी वजह यह है कि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि उसने करीब 208.46 करोड़ रुपये की फंडिंग सफलतापूर्वक जुटा ली है. यह रकम कंपनी ने पूरी तरह कन्वर्टिबल वारंट्स के जरिए हासिल की है. इस फंडरेज में संस्थागत निवेशकों और रणनीतिक निवेशकों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली है जो कंपनी के कारोबार में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.
क्या थी वारंट्स की जानकारी?
कंपनी ने कुल 1,00,70,500 कन्वर्टिबल वारंट्स जारी किए हैं. इनका इश्यू प्राइस 207 रुपये प्रति वारंट तय किया गया है. हर वारंट के बदले निवेशकों को कंपनी का एक इक्विटी शेयर लेने का अधिकार मिलेगा, जिसे वे अलॉटमेंट की तारीख से 18 महीने के भीतर कभी भी एक्सरसाइज कर सकते हैं.

शुक्रवार को शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को SAR Televenture का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 220.45 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले बंद भाव 220.05 रुपये के मुकाबले 0.18 फीसदी की मामूली बढ़त को दर्शाता है. ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत शेयर ने 221 रुपये पर की थी. दिन के कारोबार के दौरान इसका इंट्रा-डे हाई 223 रुपये और लो 215.10 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,038 करोड़ रुपये है. SAR Televenture के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 316.65 रुपये रहा है, जो 11 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था. वहीं, 52-सप्ताह का निचला स्तर 162 रुपये है.
कैसी है शेयर की रिटर्न हिस्ट्री?
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस शेयर ने लंबी अवधि में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 31 फीसदी तक चढ़ा है. हालांकि, 3 महीने के दौरान इसमें करेक्शन दिखी और भाव केवल 5 फीसदी ही बढ़ा. हालांकि, पिछले कुछ समय से शेयर दबाव में रहा जिसके कारण पिछले 1 साल में शेयर का भाव 27 फीसदी तक टूटा है. नवंबर, 2023 से अब तक कंपनी के शेयर ने 142.45 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी तकरीबन 2 साल में स्टॉक का भाव 81 रुपये से बढ़कर 220.45 रुपये तक पहुंच गया.
Tikona में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण
इससे पहले, SAR Televenture के बोर्ड ने Tikona Infinet में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी थी. यह डील करीब 578 करोड़ रुपये की है और इसे शेयर स्वैप व्यवस्था के जरिए पूरा किया जाएगा. इस अधिग्रहण के साथ SAR Televenture ने एंटरप्राइज ब्रॉडबैंड सेगमेंट में कदम रखा है. Tikona के पास पैन-इंडिया यूनिफाइड लाइसेंस और नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस (NLD) लाइसेंस है, जिसकी मदद से कंपनी ब्रॉडबैंड, लीज्ड लाइन, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) और अन्य कम्युनिकेशन सेवाएं पूरे देश में प्रदान कर सकती है.
FIIs ने बढ़ाई हिस्सेदारी
सभी अपडेट्स से इतर, कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में भी बड़ी हलचल दिखी. दो तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2.96 फीसदी जो मार्च 2025 में थी, से बढ़कर सितंबर, 2025 तक 3.81 फीसदी हो गई. यानी इस दौरान तकरीबन 1 फीसदी की हिस्सेदारी बढ़ी. वहीं, दूसरी ओर घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी कम हुई. समान अवधि में वह 7.03 फीसदी से घटकर 6.95 फीसदी पर आ गए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
रुपया कमजोर, ग्लोबल अनिश्चितता हावी! FPI ने एक हफ्ते में निकाले 12,941 करोड़ रुपये, हुआ जबरदस्त कैश आउटफ्लो
कंपनी को मिला अपने जीवन का सबसे बड़ा T&D ऑर्डर, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का है स्टॉक; सोमवार को गड़ाए रखें नजर
न्यूक्लियर सेक्टर में मिली प्राइवेट प्लेयर्स को एंट्री! इंडस्ट्री में पहले से जमीं हैं ये 3 ‘अंडररेटेड’ कंपनियां; स्टॉक को रखें रडार में
