US अटैक के बीच वेनेजुएला के शेयर बाजार में तूफानी तेजी, एक दिन में 17% चढ़ा इंडेक्स, बनाया नया 52 वीक हाई
अमेरिका के हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पकड़े जाने की खबर के बाद वेनेजुएला के शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया. Caracas Stock Exchange का इंडेक्स एक ही दिन में 17% चढ़कर 52 हफ्तों के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया.
Venezuela’s Stock Exchange: नए साल के आगाज के साथ ही यूएस के वेनेजुएला पर किए गए अटैक और वहां राष्ट्रपति Nicolas Maduro को पकड़े जाने की खबर के बाद से चारों तरफ हलचल है. इसका आर वेनेजुएला के शेयर बाजार में भी देखने को मिला. सोमवार 5 जनवरी 2026 को वेनेजुएला के Caracas Stock Exchange में ऐतिहासिक उछाल दर्ज की गई. कराकस का प्रमुख इंडेक्स IBC एक ही दिन में 16.45% चढ़ गया. इस तेजी के साथ ही इंडेक्स 52 हफ्तों के नए हाई लेवल पर पहुंच गया.
Caracas Stock Exchange 2,597.68 अंक पर बंद हुआ, जबकि पिछला बंद लेवल 2,230.81 अंक था. कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 2,621.77 का इंट्राडे हाई और 2,230.81 का लो छुआ. बाजार में आए इस उछाल को निवेशक वेनेजुएला के राजनीतिक घटनाक्रम में बड़े बदलाव की उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं, जिससे शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. नतीजतन वेनेजुएला स्टॉक मार्केट एक ही दिन में करीब 17 पर्सेंट तक उछल गया.
क्यों उछला बाजार?
काराकस स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स एक ही दिन में 16.45% की तेजी के साथ 2,597.7 पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे में यह 2,621.8 तक पहुंच गया. यह बीते कई वर्षों में बाजार की सबसे बड़ी एक दिवसीय तेजी मानी जा रही है. निवेशकों का मानना है कि मादुरो की गिरफ्तारी से वेनेजुएला के राजनीतिक और आर्थिक भविष्य में बड़े बदलाव की उम्मीद जगी है. इसी उम्मीद ने शेयरों और बॉन्ड्स में खरीदारी को हवा दी.
बॉन्ड की बढ़ी कीमतें
निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला सरकार और सरकारी तेल कंपनी PDVSA के बॉन्ड्स में भी जबरदस्त तेजी आई है. हाल के महीनों में डिफॉल्ट हो चुके बॉन्ड्स की कीमतें दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 23 से 33 सेंट प्रति डॉलर तक पहुंच गई हैं. निवेशकों को उम्मीद है कि सत्ता परिवर्तन की स्थिति में कर्ज पुनर्गठन संभव हो सकता है. जानकारों का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो रिकवरी वैल्यू 50 से 60 सेंट प्रति डॉलर तक जा सकती है.
कब हुई थी शुरुआत?
1947 में स्थापित कराकस स्टॉक एक्सचेंज में सिर्फ 15 कंपनियों के शेयरों में कारोबार होता है, जिससे यह साउथ अमेरिका का सबसे छोटा शेयर बाजार है. पिछले साल यहां रोजाना ट्रेडिंग वॉल्यूम 10 लाख डॉलर से भी कम रहा था.