विजय केडिया ने 5 दिनों में गंवाए ₹680000000, अतुल ऑटो से लेकर ओम इंफ्रा ने दिया झटका, जानें कहां डूबे कितने पैसे

बीते सप्ताह शेयर बाजार पर बिकवाली का साया छा गया. लगातार पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,186 अंक (2.5%) और निफ्टी भी 2.5% लुढ़का. निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये पानी-पानी हो गए. दिग्गज निवेशक विजय केडिया को भी जनवरी के शुरुआती दिनों में करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा, जबकि रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में हल्की बढ़त दर्ज हुई.

विजय केडिया Image Credit: Money9

Vijay Kishanlal Kedia’s portfolio and holdings: बीते सप्ताह शेयर बाजार पर बिकवाली का ग्रहण लग गया था. लगातार पांच दिनों तक दोनों प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स टूटते रहे. इन पांच सत्रों की बिकवाली के कारण सेंसेक्स 2,186 अंक या 2.5 प्रतिशत नीचे गिर गया, जबकि निफ्टी 50 को भी कुल मिलाकर 2.5 प्रतिशत का नुकसान हुआ. इन पांच दिनों में निवेशकों के लगभग 13 लाख करोड़ रुपये खाक हो गए. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 जनवरी को 481 लाख करोड़ रुपये से घटकर 468 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया. बाजार की इस गिरावट ने छोटे से लेकर बड़े निवेशकों तक सभी को प्रभावित किया है.

इसी कड़ी में देश के दिग्गज निवेशक विजय किशनलाल केडिया की स्थिति भी अलग नहीं रही. नए साल की शुरुआत उनके लिए भी नुकसान के साथ हुई. मात्र 5 कारोबारी दिनों में उनके पोर्टफोलियो में करोड़ों रुपये की कमी आई है. हालांकि, रेखा झुनझुनवाला जैसे निवेशक की सेहत पर इस दौरान कोई खास असर नहीं पड़ा और उनकी नेटवर्थ में करीब 0.11 प्रतिशत यानी लगभग 48 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज हुई.

हर दिन विजय केडिया ने गंवाए ₹14 करोड़ों

हालिया कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग फाइलिंग के अनुसार, विजय किशनलाल केडिया सार्वजनिक रूप से 15 कंपनियों में निवेश रखते हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 1,102 करोड़ रुपये है. ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार, दिसंबर में उनकी कुल नेटवर्थ 1,170.2 करोड़ रुपये थी. यानी जनवरी के पहले 9 दिनों (या 5 कारोबारी दिवसों, क्योंकि 4 दिन छुट्टियां थीं) में उन्हें लगभग 68 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस तरह उन्हें औसतन हर दिन लगभग 13.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

विजय केडिया कहां निवेश करते हैं?

दिग्गज निवेशक केडिया के कुल निवेश का 22.34 प्रतिशत हिस्सा एयर ट्रांसपोर्ट सेक्टर में, 17.12 प्रतिशत हिस्सा ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों में, 12.02 प्रतिशत हिस्सा ऑटोमोबाइल सेक्टर में और 8.5 प्रतिशत हिस्सा कैपिटल गुड्स, कैमिकल, कंस्ट्रक्शन जैसे अन्य सेक्टर्स में है.

किन कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी

कंपनी का नामशेयरों की संख्याकंपनी में हिस्सेदारी (%)पोर्टफोलियो होल्डिंग (%)वर्तमान मूल्य (₹ करोड़)CMP (₹)
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड1,00,25,0991.01%5.93%27.0526.98
अतुल ऑटो लिमिटेड58,02,01720.91%21.92%250.68432.05
वैभव ग्लोबल लिमिटेड33,75,0002.02%6.78%75.15222.66
ओम इंफ्रा लिमिटेड24,00,0002.49%2.02%20.1383.88
एलेकों इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड22,50,0001%22.27%95.30423.55
महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड20,25,0001%5.39%61.71304.75
इनोवेटर्स फसाड सिस्टम्स लिमिटेड20,10,63210.66%3.18%37.40186.00
टीएसी इन्फोसेक लिमिटेड20,07,2008.38%31.20%134.85671.85
सुधर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड10,00,0001.27%8.15%94.24942.35
प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स लिमिटेड10,00,0001.05%1.41%15.50155.00
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड9,65,0001%5.66%62.33645.90
अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन लिमिटेड8,31,0437.39%14.50%16.11193.86
ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉप लिमिटेड6,79,2184.86%1.15%12.90189.86
सियाग्राम मिल्स लिमिटेड4,55,0001%24.48%26.62585.05
न्यूक्लैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड1,30,0001.01%40.61%192.0614,774

कहां डूबे कितने पैसे?

बीते 5 कारोबारी दिवस में विजय केडिया ने पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड में 1,95,48,953 रुपये, अतुल ऑटो लिमिटेड में 20,30,70,595 रुपये, वैभव ग्लोबल लिमिटेड में 4,92,75,000 रुपये, ओम इंफ्रा लिमिटेड में 3,29,04,000, एलेकों इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड में 18,48,37,500 रुये और महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड में 1,66,05,000 रुपये गंवाए हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.


Latest Stories

रिकॉर्ड स्तर पर देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन, DAC से मिले ₹790 अरब का कैपिटल अप्रूवल; इन कंपनियों पर रखें नजर

52-वीक लो के आसपास फिसला यह PSU स्टॉक, गिरावट के बीच FIIs ने बढ़ाई स्टेक; LIC भी रखता है मजबूत दांव

अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट

रिन्यूएबल रेस में आगे निकलने को तैयार यह स्मॉलकैप शेयर, FY27 तक ₹3300 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट, नजर में रखें स्टॉक

टाइल्स-सैनिटरीवेयर सेक्टर के इस शेयर पर HDFC Securities ने जताया भरोसा, कहा- खरीदो स्टॉक; जानें टारगेट प्राइस

Canara Bank से SJVN तक, Q3 में FII ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी; बैंकिंग, फार्मा और पावर सेक्टर पर फोकस