तपती गर्मी में जोरदार उछले AC बनाने वाली कंपनियों के शेयर, सरकार के फैसले से पहले मार्केट कैप बढ़ा

AC Stocks: इन तीनों कंपनियों के शेयरों में आज 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. . एसी निर्माता इस गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के मद्देनजर BIS मानदंडों में राहत की मांग कर रहे हैं. वोल्टास, ब्लू स्टार और हैवेल्स इंडिया के शेयर चढ़े हैं और इनके मार्केट कैप में भी इजाफा हुआ है.

एसी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी. Image Credit: Getty image

AC Stocks: एयर कंडीशनर और कूलिंग उपकरण बनाने वाली कंपनियों वोल्टास, ब्लू स्टार और हैवेल्स इंडिया के शेयर बढ़ते तापमान के साथ चढ़ रहे हैं. इन तीनों कंपनियों के शेयरों में आज 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. रिपोर्ट के अनुसार, सरकार जल्द ही दो टन से कम वाले एसी और एसी कंपोनेंट के लिए BIS स्टैंडर्ड में ढील दे सकती है. मंगलवार के कारोबार के दौरान तीन दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई.

एसी स्टॉक्स में तेजी

आज दोपहर के सत्र में ब्लू स्टार (2.73%), वोल्टास (2.64%) और हैवेल्स इंडिया (1.54%) के शेयरों में तेजी आई. BSE पर ब्लू स्टार का शेयर 2.73% चढ़कर 2090.90 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले बंद भाव 2035.30 रुपये था. घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 42,230 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह वोल्टास का शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 2.64 फीसदी चढ़कर 1354 रुपये पर पहुंच गया. इसका मार्केट कैप बढ़कर 44,795 करोड़ रुपये हो गया.

एसी कंप्रेसर के इंपोर्ट के लिए रियायतें

सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट में कहा गया है कि दो टन से कम के एसी कंप्रेसर के इंपोर्ट के लिए रियायतें भी विचाराधीन हैं. साथ ही नालीदार एसी कॉपर ट्यूब पर इंपोर्ट छूट भी दी जा रही है. सरकार ने गर्मी के मौसम में एसी और उनके स्पेयर पार्ट्स की भारी मांग को देखते हुए ये कदम उठाने का इरादा किया है. एसी निर्माता इस गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के मद्देनजर BIS मानदंडों में राहत की मांग कर रहे हैं.

सर्टिफिकेशन को लेकर मिली है राहत

इस साल मार्च के मध्य में मोदी सरकार ने एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर के प्रमुख कॉम्पोनेंट को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन की अनिवार्यता से छूट देने के लिए कदम उठाया था. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने उद्योग की मांग के जवाब में 2 टन और उससे अधिक क्षमता वाले नालीदार तांबे के ट्यूब और एसी कंप्रेसर के लिए BIS सर्टिफिकेशन की आवश्यकता को हटा दिया, जिसमें चीन से आयात भी शामिल था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty Outlook 8 Dec: डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के पैटर्न में निफ्टी, डिप पर खरीदारी की रणनीति फायदेमंद

इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, महज इतने दिन में 1 लाख को 25 लाख में बदला, 67 साल पुरानी है कंपनी, 140 देशों में कारोबार

FY26 में बुरी तरह टूटे ये 10 पेनी स्टॉक, 93% तक गिरे, निवेशकों के छूटे पसीने, आपके पास तो नहीं हैं इनमें से कोई शेयर

इन 3 मिडकैप स्टॉक ने मचाया तहलका, 5 साल में दिया 3000% से ज्यादा रिटर्न; ₹10000 को बना दिया ₹3.78 लाख

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?