Suzlon, Tata Steel, Adani Power, IndiGo पर क्या है Brokerage Firm Morgan Stanley, HSBC की राय?

ब्रोकरेज रिपोर्ट्स शेयर बाजार की दिशा समझने में निवेशकों के लिए अहम मानी जाती हैं. इस बार ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स Morgan Stanley और HSBC ने भारत के कई बड़े सेक्टर्स और चुनिंदा शेयरों पर अपनी राय रखी है. इन रिपोर्ट्स में पावर, एविएशन, विंड एनर्जी और स्टील सेक्टर को लेकर आउटलुक बताया गया है, जिससे निवेशकों को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिल सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, Suzlon को विंड एनर्जी सेक्टर में बढ़ती मांग का फायदा मिल सकता है, लेकिन ऑर्डर फ्लो और मार्जिन पर नजर जरूरी बताई गई है. Adani Power के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ पॉजिटिव मानी गई है, हालांकि कर्ज और कैपेक्स निवेशकों के लिए अहम फैक्टर रहेंगे. एविएशन सेक्टर में IndiGo की मजबूत बाजार हिस्सेदारी और ऑपरेशनल स्केल को इसकी बड़ी ताकत बताया गया है. वहीं स्टील सेक्टर में Tata Steel पर ग्लोबल डिमांड और लागत दबाव को लेकर सतर्क रुख देखने को मिला है.