Maruti Suzuki के शेयर लगाएंगे जोरदार छलांग, ई-विटारा भरेगी फ्यूल, जानें- प्राइस टारगेट

Maruti Suzuki Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल, मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी सहित नए मॉडलों की शुरुआत और अनुकूल सरकारी नीतियों को आने वाले महीनों में कंपनी की ग्रोथ के प्रमुख फैक्टर्स के रूप में देख रहा है. ई-विटारा के अलावा, मारुति सुजुकी हाइब्रिड व्हीकल मार्केट में भी अवसरों पर नजर गड़ाए हुए है.

मारुति-सुजुकी शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Maruti Suzuki Share Price Target: देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार मैन्युफैक्चरर मारुति-सुजुकी ने ई-विटारा के नए मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इसके बाद से ही ब्रोकरेज इसके शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल, मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी सहित नए मॉडलों की शुरुआत और अनुकूल सरकारी नीतियों को आने वाले महीनों में कंपनी की ग्रोथ के प्रमुख फैक्टर्स के रूप में देख रहा है. इसके आधार पर ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आने वाले समय में स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी मौजूदा मार्केट प्राइस से आ सकती है.

ई-विटारा का उत्पादन

फिलिपकैपिटल ने बताया कि मारुति सुजुकी के हंसलपुर प्लांट में ई-विटारा का उत्पादन शुरू हो गया है. यूरोप और जापान के प्रमुख बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में इसका निर्यात शुरू हो चुका है. ई-विटारा का घरेलू लॉन्च जनवरी 2026 में होने की उम्मीद है और कंपनी को सालाना लगभग 67,000 यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद है.

हाइब्रिड एम्बुलेंस सेगमेंट

ई-विटारा के अलावा, मारुति सुजुकी हाइब्रिड व्हीकल मार्केट में भी अवसरों पर नजर गड़ाए हुए है. कंपनी पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत हाइब्रिड एम्बुलेंस सेगमेंट में प्रवेश कर रही है, जिसे 500 करोड़ रुपये की सब्सिडी से सहायता मिल रही है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हाइब्रिड वाहनों में इस रणनीतिक विस्तार से फ्यूल-एफिशिएंट और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों की बढ़ती मांग का लाभ उठाने की उम्मीद है.

100 फीसदी क्षमता पर काम कर रहा प्लांट

फिलिपकैपिटल ने बताया कि हंसलपुर प्लांट, जहां ई-विटारा तैयार होती है, वर्तमान में 100 फीसदी से अधिक की क्षमता पर काम कर रहा है और आगे विस्तार की योजना है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए समर्पित चौथा प्लांट वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही तक चालू हो सकता है, जिससे 2,50,000 यूनिट्स की क्षमता बढ़ेगी.

कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत

फिलिपकैपिटल के एनालिस्ट ने बढ़ती मांग और बेहतर वित्तीय संकेतकों की उम्मीदों को दर्शाते हुए मारुति सुजुकी के लिए प्राइस-टू-अर्निंग मल्टीपल को 27 गुना तक एडजस्ट किया है. ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि मारुति सुजुकी को जीएसटी दरों में किसी भी संभावित कटौती से काफी लाभ होगा, जिसका 1200 सीसी और उससे कम इंजन क्षमता वाले वाहनों के प्राइस सेंसिटिव सेगमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.

मारुति-सुजुकी टारगेट प्राइस

फिलिपकैपिटल ने मारुति सुजुकी के लिए 16,899 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपनी ‘बाय’ की सलाह बरकरार रखी है, जो इसके मौजूदा मार्केट प्राइस 14,711 रुपये से 15 फीसदी की संभावित बढ़त को दर्शाता है.

हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल जाएगा खेल

फिलिपकैपिटल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर, डीजल से हाइब्रिड वाहनों को अपनाने का चलन बढ़ रहा है और भारत भी इसे लोग अपना रहे हैं. इस बदलाव में मारुति सुजुकी की रणनीतिक स्थिति से काफी लाभ मिलने की उम्मीद है, खासकर अगर सरकारी नीतियां हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के पक्ष में बनी रहती हैं. यह संभावित रूप से वैश्विक वित्तीय संकट के बाद देखी गई रिकवरी को प्रतिबिंबित कर सकता है, जो वैट में कटौती और अन्य सहायक उपायों से प्रेरित है.

शुक्रवार को मारुति-सुजुकी के शेयर में उतार-चढ़ाव नजर आया. दोपहर 2 बजे के आसपास शेयर 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 14,780 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जापान दौरे के क्या हैं मायने… किन मुद्दों पर होगी चर्चा और भारत को क्या मिलेगा खास?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.