क्यों फरारी काट रहा यह सरकारी स्टॉक! क्या किसी बड़ी तेजी की ओर है इशारा? दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले कुछ हफ्तों से इसमें भारी बिकवाली देखने को मिली थी. मेटल स्टॉक्स में रैली के बावजूद भी इसमें कोई खास रैली आ रही थी. लेकिन अब ये शेयर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. 5 साल में करीब 650 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 27,519.57 करोड़ रुपये है.
Hindustan Copper Share Price: सरकारी कंपनी Hindustan Copper Limited ने पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में करीब 20 फीसदी की जबरदस्त तेजी दिखाई है. यह रैली निवेशकों का खासा ध्यान खींच रही है. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में इसमें बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी. अब तेजी लौटती दिखी है. तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण कॉपर की मांग में जोरदार बढ़ोतरी है, खासकर इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में. अगर लंबे समय का नजरिया देखें तो यह शेयर पिछले 5 साल में करीब 650 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 27,519.57 करोड़ रुपये है. अब सवाल ये है कि क्या ये बड़ी तेजी की ओर इशारा कर रही है.
तेजी की बड़ी वजहें
कंपनी के शेयर में यह तेजी कई फैक्टर्स से आई है. देश में तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, सस्ते मकान योजनाएं, ग्रामीण विद्युतीकरण, रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड ने कॉपर की खपत को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
इसके अलावा, कंपनी का इकलौता इंटीग्रेटेड कॉपर प्रोड्यूसर होना इसे ऑपरेशनल बढ़त देता है. कंस्ट्रक्शन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और नई टेक्नोलॉजीज जैसे डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ग्रोथ से भी कॉपर की डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है.
सरकार का सपोर्ट
सरकारी पहल ने भी इस सेक्टर को मजबूत सपोर्ट दिया है. मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, आत्मनिर्भर भारत इन डिफेंस, 500 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्य 2032 तक, और PLI स्कीम्स जैसे कदम Hindustan Copper जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा दे रहे हैं.
कंपनी की प्रोफाइल
Hindustan Copper Limited एक सरकारी कंपनी है और देश की प्रमुख इंटीग्रेटेड कॉपर प्रोड्यूसर है. कंपनी कॉपर के माइनिंग, प्रोसेसिंग और रिफाइनिंग से लेकर स्मेल्टिंग और डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स तक पूरे वैल्यू चेन में काम करती है. HCL घरेलू और इंटरनेशनल दोनों मार्केट को सप्लाई करती है और देश की इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी जरूरतों में अहम योगदान देती है.
स्टॉक का हाल
कल, 17 सितंबर के कारोबार में Hindustan Copper का शेयर 1.68 फीसदी गिरकर 284.58 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले हफ्ते में यह स्टॉक 16.18 फीसदी चढ़ा है. तिमाही में 12.61 फीसदी ऊपर है लेकिन पिछले एक साल में 10.62 फीसदी नीचे रहा. अगर लंबे समय का नजरिया देखें तो यह शेयर पिछले 5 साल में करीब 650 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 27,519.57 करोड़ रुपये है. हाल ही में कंपनी ने 29.2 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (1.46 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया है.
फाइनेंशियल अपडेट
Q1 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 526.65 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 134.25 करोड़ रुपये और EBITDA 222.29 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक का PE Ratio 56.63 और PB Ratio 11.43 है. फिलहाल यह अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 54.81 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.