क्या भरोसे वाला साबित होगा बाजार, चार दिन की तेजी के बाद क्यों आई गिरावट, क्या फिर रिवर्स गियर लगेगा?

शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्र से लगातार तेजी रही, लेकिन सोमवार को यह तेजी थम गई. ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार बाजार पिछले वर्ष की तरह ही ऑल टाइम हाई तक पहुंचकर वहां से रिवर्स गियर में तो नहीं चलने लगेगा. इसके अलावा सोमवार को आखिर बाजार किन कारणों से गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि, पिछले चार दिनों की तेजी के बाद बाजार जोरदार मोमेंटम में दिख रहा था. ऐसे में अचानक सोमवार को यह दबाव क्यों देखने को मिला. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों का दबाव दिखा. वहीं, निफ्टी 25,500 के करीब कामकाज करते नजर आया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. मिडकैप इंडेक्स लगातार 7वें सेशन में बढ़त के साथ बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर फार्मा, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. रियल्टी, ऑटो और मेटल शेयरों में दबाव दिखा. वहीं, FMCG, ऑयल & गैस इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए.