रक्षा मंत्रालय से मिला ₹404 करोड़ का ऑर्डर, गोली की तरह भागा डिफेंस स्‍टॉक, 9% चढ़ा, एंटी ड्रोन सिस्‍टम करेगी सप्‍लाई

रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद Zen Technologies के शेयर 16 जनवरी को 9% से ज्यादा उछल गए. यह ऑर्डर एंटी-ड्रोन सिस्टम से जुड़ा है. इससे कंपनी की डिफेंस सेक्टर में स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.

Zen Technologies share Image Credit: money9 live AI image

Defence Stock: देश की प्रमुख रक्षा तकनीक कंपनी Zen Technologies के शेयर सुर्खियों में है. कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसकी वैल्‍यू ₹404 करोड़ है. इससे न सिर्फ कंपनी की पकड़ डिफेंस सेक्टर में और मजबूत होगी, बल्कि उसकी ग्रोथ में भी मदद मिलेगी. सरकार से मिले इस ठेके का असर 16 जनवरी को इसके शेयरों में भी देखने को मिली. Zen Tech के शेयर आज 9 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए.

रॉकेट हुआ शेयर

इस बड़े ऑर्डर की खबर आते ही Zen Technologies के शेयरों में 9% से ज्यादा की तेजी देखी गई. जिससे ये उछलकर 1346.90 रुपये के अपने इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए. शेयर 1281 रुपये पर आज खुला था. हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक करीब 3% गिरा है और एक साल में 40% तक टूट चुका है.

ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

पिछले महीने भी मिला था बड़ा ऑर्डर

पिछले महीने ही Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से ₹120 करोड़ का एक और ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर कॉम्प्रिहेंसिव ट्रेनिंग नोड (CTN) के लिए था, जिसमें कई एडवांस ट्रेनिंग सिमुलेटर और उपकरण शामिल थे.

यह भी पढ़ें: 48% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 2 इंफ्रा स्‍टॉक, PE 10 से भी कम, ग्रोथ का मौका, बन सकते हैं मनी मशीन

ESOP के तहत शेयर ट्रांसफर

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपने ESOP 2021 के तहत कर्मचारियों को 3,800 इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए. ये शेयर Zen Technologies Employees Welfare Trust के जरिए पात्र कर्मचारियों को दिए गए. इसका मकसद कर्मचारियों की भागीदारी को बढ़ाना था.

कैसे रहे नतीजे?

Q2FY26 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹61.9 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 2% से ज्यादा की गिरावट दर्शाता है. वहीं, कुल आय 20% घटकर ₹198.8 करोड़ पर आ गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.