Amazon सेल में 70% की छूट पर मिल रहे हैं स्मार्टवॉच, Samsung और Apple प्रोडक्ट पर भी बेहद सस्ते
आपके हाथ की कलाई अब सिर्फ वक्त नहीं बताएगी, बल्कि आपकी सेहत और लाइफस्टाइल का रियल टाइम डेटा भी देती है. इस हाई टेक वॉच के लिए एक बड़ी ऑनलाइन सेल आने वाली है, जिसमें कुछ ऐसे ब्रांड्स पर छूट दी जा रही है, जिनके दाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने अपने Great Freedom Festival Sale 2025 के तहत स्मार्टवॉच कैटेगरी में बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है. 7 अगस्त से शुरू हो रही इस सेल में Samsung, Apple, Noise, Fire-Boltt और boAt जैसे प्रमुख ब्रांडों की स्मार्टवॉच पर 70 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
बीते कुछ वर्षों में स्मार्टवॉच सिर्फ एक डिजिटल घड़ी नहीं, बल्कि हेल्थ और पर्सनल मैनेजमेंट का अहम जरिया बन चुकी है. स्मार्टवॉच की बढ़ती मांग को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां भी इस कैटेगरी में भारी छूट दे रही हैं.
स्मार्टवॉच की बढ़ती जरूरत
स्मार्टवॉच अब उन लोगों के लिए खास भूमिका निभा रही है जो फोन से दूर रहते हुए भी कॉल, मैसेज और नोटिफिकेशन पर नजर रखना चाहते हैं. साथ ही, ये फिटनेस ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट, नींद और कैलोरी जैसे हेल्थ डेटा भी रिकॉर्ड करती हैं. कई मॉडल अब SpO2, GPS, फॉल डिटेक्शन और पीरियड ट्रैकिंग जैसे फीचर भी दे रहे हैं, जो यूज़र की सेहत से जुड़ी अधिक जानकारी मुहैया कराते हैं.
महिलाओं और पुरुषों के लिए विविध वॉच
महिला खरीदारों को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अब हल्के वजन और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली स्मार्टवॉच पेश कर रही हैं. अमेजन सेल में महिलाओं के लिए रोज गोल्ड, पेस्टल शेड्स और मिनिमल लुक वाली घड़ियां उपलब्ध हैं. इनमें हार्ट रेट सेंसर, पीरियड ट्रैकिंग, हाइड्रेशन रिमाइंडर और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं.
पुरुषों के लिए बनी स्मार्टवॉच में अब AMOLED डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, वॉयस असिस्टेंट और ड्यूरबल स्ट्रैप जैसे फीचर आम हो चुके हैं. ये डिवाइस न केवल स्टाइल बल्कि आउटडोर और वर्कआउट के लिहाज से भी उपयुक्त हैं.
यह भी पढ़ें: Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ
डिस्काउंट की अवधि सीमित
Amazon ने इस बात की पुष्टि की है कि सेल में उपलब्ध छूट सीमित समय के लिए होगी. ऐसे में जो ग्राहक लंबे समय से स्मार्टवॉच खरीदने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह सही मौका हो सकता है.