Amazon ने लॉन्च किया अपना सैटेलाइट इंटरनेट, मस्क के स्टारलिंक को मिलेगी टक्कर?

Amazon ने अपने प्रोजेक्ट कुइपर के तहत 27 सैटेलाइट्स को यूनाइटेड लॉन्च अलायंस के एटलस वी रॉकेट के जरिए लॉन्च किया है. ये इंटरनेट सेटैलाइट के लिए हो रहा है जिससे कंपनी दुनिया में कहीं भी इंटरनेट दे पाएगी.

अमेजम का इंटरनेट सेटैलाइट Image Credit: Money9live/Canva

Amazon Internet Satellite: Amazon कंपनी ने अपने पहले बैच के इंटरनेट सैटेलाइट्स 28 अप्रैल को लॉन्च कर दिए हैं. यानी इसके बाद अमेजन भी सैटेलाइट से स्टारलिंक की तरह दुनिया में कहीं भी इंटरनेट दे सकती है. SpaceX के हजारों स्टारलिंक सैटेलाइट्स के दबदबे के बीच अमेजन की एंट्री हो चुकी है. United Launch Alliance के Atlas V रॉकेट ने अमेजन के Project Kuiper के 27 सैटेलाइट्स को लेकर उड़ान भरी है. Project Kuiper का नाम सौरमंडल के नेपच्यून से भी बाहर मौजूद ठंडे इलाकों के नाम पर रखा गया है.

सैटेलाइट पर लगी है मिरर फिल्म

Project Kuiper ने 2023 में भी Atlas V से दो टेस्ट सैटेलाइट्स लॉन्च किए थे. नए सैटेलाइट्स पर एक खास तरह की मिरर फिल्म भी लगाई गई है. इसका मकसद यह है कि ब्रह्मांड की स्टडी करने वालों को कम से कम परेशानी हो, क्योंकि तेज चमकने वाले सैटेलाइट्स आसमान में तारों की स्टडी में बाधा डालते हैं.

अमेजन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ऐसे वैज्ञानिकों ने लो-ऑर्बिट में बढ़ती सैटेलाइट्स की भीड़ का विरोध किया है. उनका कहना है कि ये टेलीस्कोपिक ऑब्जर्वेशन को बिगाड़ते हैं. कुछ विशेषज्ञों को सैटेलाइट्स के टकराने की भी चिंता है.

Project Kuiper के वाइस प्रेसिडेंट राजीव बदयाल ने कहा कि, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो सिर्फ उड़ान के दौरान ही सीखी जा सकती हैं, भले ही जमीन पर कितनी भी टेस्टिंग क्यों न कर ली जाए.

स्टारलिंक को मिलेगी टक्कर

अमेजन की एंट्री से स्टारलिंक को टक्कर मिल सकती है. हालांकि मस्क इस बिजनेस में पहले से ही हैं और उनकी इस बाजार में मजबूत पकड़ है. एलन मस्क की कंपनी SpaceX 2019 से अब तक 8,000 से ज्यादा Starlink सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुकी है. इनमें से 7,000 से ज्यादा अभी भी धरती से लगभग 300 मील (550 किलोमीटर) ऊपर ऑर्बिट में मौजूद हैं. हाल ही में SpaceX ने अपना 250वां Starlink लॉन्च पूरा किया है.