Google का बड़ा ऐलान, 19,500 रुपये का Gemini Pro AI भारतीय छात्रों को मिलेगा मुफ्त, जानें क्या हैं शर्त?
Google ने भारतीय छात्रों के लिए एक बेहतरीन तोहफा दिया है. गूगल की तरफ से देश के तमाम स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को अपने AI मॉड्यूल Gemini AI Pro की मुफ्त पेशकश की गई है. हालांकि, इसका फायदा सिर्फ वे ही छात्र उठा पाएंगे, जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा होगी.
Indian Students Got Gemini Upgrade: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI अब भारतीय छात्रों के लिए ऐसे शिक्षक की भूमिका में होगी, जो किसी भी समय छात्रों को उनके किसी भी तरह के सवालों के जवाब दे सके. यूं तो AI के तमाम मुफ्त वर्जन पहले से मौजूद हैं और छात्रों की मदद कर रहे हैं. लेकिन, Google ने अब पूरा गेम ही पलट दिया है. क्योंकि, गूगल ने 19,500 रुपये के Gemini Pro AI को भारतीय छात्रों को एक साल के लिए मुफ्त में देने का ऐलान किया है.
गूगल के इस ऐलान से भारत में छात्रों को अब पढ़ाई और करियर में सफलता के लिए एक नया AI साथी मिल गया है. Gemini Pro AI असल में Google की सबसे पावरफुल AI सर्विस है. इसके एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत करीब 19,500 रुपये है. लेकिन, अब इसका एक्सेस देशभर के छात्रों को मुफ्त में मिलेगा. हालांकि, गूगल की इस सेवा का फायदा उठाने के लिए छात्रों को कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा. इनमें सबसे बड़ी शर्त यह है कि इसे सिर्फ उन छात्रों को दिया जाएगा, जो 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं.
क्यों उठाया गूगल ने यह कदम?
हाल ही में Google और Kantar की तरफ से किए गए सर्वे में पता चला कि भारत के 75% लोग रोजमर्रा के कार्यों में सहयोगी की तलाश में हैं, जो उन्हें सीखने, बढ़ने और कुशलता हासिल करने में मदद कर सके. खासतौर पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए इस जरूरत को पूरा करने में Gemini AI अहम भूमिका निभा रहा है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि Gemini इस्तेमाल करने वाले 95 फीसदी भारतीय छात्र खुद को ज्यादा आत्मविश्वासी महसूस करते हैं.
क्या है गूगल का स्पेशल ऑफर?
गूगल की तरफ से इस विशेष ऑफर के तहत छात्रों को Gemini 2.5 Pro मॉडल का एक्सेसे दिया जाएगा, जिसके जरिये वे अनलिमिटेड होमवर्क सपोर्ट, एग्जाम प्रिपरेशन और राइटिंग असिस्टेंस पा सकेंगे. इसके अलावा, यह प्लान कई एडवांस AI टूल्स की सुविधाएं भी देता हैं.
- Deep Research के साथ पर्सनल रिसर्च असिस्टेंस मिलेगा
- NotebookLM में 5 गुना तक नोट्स ऑर्गनाइजेशन की लिमिट मिलेगी
- Gemini Live में वॉइस सपोर्ट के साथ आइडिया ब्रेनस्टॉर्मिंग की सुविधा मिलेगी
- Veo 3 के साथ फोटो या टेक्स्ट से डायनामिक वीडियो बनाने की सुविधा मिलेगी
- Google Apps जैसे-Gmail, Docs, Sheets में AI की मदद से स्मार्ट वर्किंग कर पाएंगे.
2TB क्लाउड स्टोरेज
छात्रों को मुफ्त में दिए जाने वाले इस प्लान में 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा, जो Google Drive, Gmail और Google Photos में इस्तेमाल किया जा सकेगा—ताकि उनके प्रोजेक्ट्स, मीडिया और रिसर्च सेफ और ऑर्गेनाइज्ड रह सकें.
कैसे उठाएं फायदा?
Google की तरफ से दिए गए इस शानदार तोहफे का फायदा उठाने के लिए छात्र 15 सितंबर, 2025 से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस ऑफर की विस्तृत जानकारी और पात्रता जानने के लिए Google की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें.