iPhone 17 के लॉन्च से पहले Samsung ने Unpacked इवेंट की तारीखों का किया ऐलान; जानें क्या होगा खास
सैमसंग ने 4 सितंबर को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की घोषणा की है. इस इवेंट में नए प्रीमियम AI टैबलेट और गैलेक्सी S25 सीरीज का एक नया फोन लॉन्च होने की उम्मीद है. यह इवेंट सैमसंग के लिए खास है क्योंकि यह एपल के iPhone 17 सीरीज लॉन्च से ठीक पहले हो रहा है. सैमसंग अपने नए टैबलेट और फोन के जरिए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है.
Samsung Unpacked event: सैमसंग ने 4 सितंबर को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की घोषणा की है. इस इवेंट में नए प्रीमियम AI टैबलेट और गैलेक्सी S25 सीरीज का एक नया फोन लॉन्च होने की उम्मीद है. यह इवेंट दोपहर 3 बजे (भारतीय समय) से सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा. सैमसंग ने अभी सभी प्रोडक्ट्स की पूरी लिस्ट नहीं बताई, लेकिन यह पक्का है कि गैलेक्सी टैब S10 लाइट इस इवेंट में लॉन्च होगा. इसके अलावा, गैलेक्सी S25 FE फोन भी लॉन्च हो सकता है, जो कि फैन एडिशन सीरीज का हिस्सा है.
गैलेक्सी टैब S10 लाइट की खासियतें
गैलेक्सी टैब S10 लाइट में एक्सीनॉस 1380 चिपसेट है, जो पहले गैलेक्सी टैब S9 FE में इस्तेमाल हुआ था. इसमें 10.9 इंच की TFT स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की ब्राइटनेस देती है. यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर आधारित वन UI 7 के साथ आएगा. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस टैबलेट में IP68 की जगह IP42 प्रोटेक्शन है, जो 1mm से बड़े ऑब्जेक्ट्स और हल्की पानी की बौछार से बचाता है. इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा और 8MP का रियर कैमरा है. साथ ही, बॉक्स में S-पेन भी मिलेगा। टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी है, जो लंबा बैकअप देगी.
गैलेक्सी S25 FE की संभावित खासियतें
सैमसंग हर साल अपनी फैन एडिशन सीरीज को अपडेट करता है. इस बार गैलेक्सी S25 FE लॉन्च हो सकता है. यह फोन गैलेक्सी S25 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा. इसमें 6.67 इंच की sAMOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट देगी. यह फोन एक्सीनॉस 2400 चिपसेट से पावर ले सकता है. इसके अलावा, फोन में 4,900mAh की बैटरी होगी, जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कैमरे की बात करें तो इसमें तीन कैमरे हो सकते हैं: 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा, जो 3x ऑप्टिकल जूम देगा. फोन का डिजाइन भी गैलेक्सी S25 सीरीज की तरह साधारण लेकिन आकर्षक होगा, जिसमें एक छोटा सा कैमरा आइलैंड होगा. यह फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित वन UI 8 के साथ आ सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए हमें 4 सितंबर तक इंतजार करना होगा.
एपल से सीधी टक्कर
यह इवेंट सैमसंग के लिए खास है क्योंकि यह एपल के iPhone 17 सीरीज लॉन्च से ठीक पहले हो रहा है. सैमसंग अपने नए टैबलेट और फोन के जरिए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है. गैलेक्सी टैब S10 लाइट और गैलेक्सी S25 FE उन लोगों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं, जो किफायती दाम में हाई-टेक फीचर्स चाहते हैं. आप इस इवेंट को सैमसंग की वेबसाइट या यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं. सैमसंग के इन नए डिवाइसेज के बारे में और जानकारी 4 सितंबर को मिलेगी.