रिलायंस ने पेश किया AI का नया अवतार, Jio फ्रेम खुद करेगा फोटोग्राफी, कंटेट ढूढ़ेंगी Riya; जानें क्या है खास
रिलायंस ने AGM 2025 में Jio Frames, Riya, JioPC और Jio AI Cloud जैसे AI-पावर्ड प्रोडक्ट्स पेश किए. Jio Frames स्मार्ट ग्लास, Riya वॉइस असिस्टेंट, JioPC क्लाउड कंप्यूटर और AI Cloud में सुरक्षित स्टोरेज व नेचुरल लैंग्वेज सर्च जैसी सुविधाएं शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य है हर भारतीय की जिंदगी में AI को सहज और सुलभ बनाना है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 48वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भविष्य का नहीं, बल्कि आज का अवसर बताते हुए कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश किए. इस इवेंट में Jio Frames, Riya, JioPC और Jio AI Cloud जैसे नए AI-पावर्ड डिवाइस लॉन्च हुए, जिनका मकसद भारतीयों के डिजिटल अनुभव को स्मार्ट और सहज बनाना है. कंपनी ने कहा कि उसका मिशन है AI Everywhere for Everyone यानी हर किसी के लिए AI को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना है. ऐसे में आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की खासियत.
Jio Frames: स्मार्ट ग्लास जो देंगे Meta Ray-Ban को टक्कर
Jio Frames एक AI-पावर्ड स्मार्ट आईवियर है. जिनमें मेटा के रे-बैन ग्लासेज जैसी खासियतें मिलेंगी. ऐसे में यह Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लास को सीधी टक्कर देंगी. इसे लेकर AGM में आकाश अंबानी ने बताया कि Jio Frames सिर्फ ग्लास नहीं बल्कि एक AI-पावर्ड वियरेबल प्लेटफॉर्म है, जो कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है.
क्या है फीचर्स ?
इस स्मार्ट ग्लास से यूजर्स HD क्वालिटी में फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं. यह सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग का विकल्प देता है और सभी मीडिया फाइल्स अपने आप Jio AI Cloud में सेव हो जाते हैं. इसमें इन-बिल्ट ओपन-ईयर स्पीकर दिए गए हैं, जिससे कॉल, म्यूजिक, पॉडकास्ट और मीटिंग्स आसानी से अटेंड की जा सकती हैं. इसके अलावा यह यूजर्स को रियल-टाइम गाइडेंस देता है, जैसे कुकिंग के दौरान रेसिपी स्टेप्स बताना या पढ़ी जा रही किताब का सारांश तैयार करना.
Riya: JioHotstar का AI वॉइस असिस्टेंट
JioHotstar में अब Riya नाम का AI-पावर्ड वॉइस असिस्टेंट जोड़ा गया है. इससे कंटेंट सर्च का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. यूजर्स को अब स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ बोलने पर Riya आपकी पसंद का कंटेंट स्क्रीन पर पेश कर देगी. खास बात यह है कि Riya कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है. यहां तक कि आपके फेवरेट स्टार्स आपकी पसंदीदा भाषा में परफेक्ट लिप-सिंक के साथ नजर आएंगे.
JioPC: टीवी को बनाएं AI क्लाउड कंप्यूटर
JioPC AGM में एक बड़े इनोवेशन के रूप में सामने आया. यह डिवाइस किसी भी टीवी या स्क्रीन को AI-रेडी क्लाउड कंप्यूटर में बदल देता है. इसमें कीबोर्ड सपोर्ट मौजूद है. यह हमेशा सिक्योर और अपडेटेड रहता है. इसकी मेमोरी और स्टोरेज को रिमोटली अपग्रेड किया जा सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यूजर्स केवल उतना ही भुगतान करेंगे जितना वे इसका इस्तेमाल करेंगे.
इसे भी पढ़ें- iPhone 17 के लॉन्च से पहले 16 पर 10,000 रुपये से ज्यादा की छूट, मिल रहा है बेहतरीन डील; जानें कौन सा है बेहतर