Jio Payments Bank सेविंग प्रो अकाउंट होगा बेहद खास, MF में लगेगा पैसा, ज्यादा ब्याज के लिए ऐसे होगा यूज

Jio Payments Bank भारत में पहला ऑटो-इन्वेस्टिंग सेविंग्स अकाउंट लॉन्च करने की योजना बना रहा है. ज्यादातर लोग अपने एक्सट्रा पैसे को बचत खाते में रखते हैं, जहां ब्याज बहुत कम मिलता है. उदाहरण के लिए, बैंक में अब बचत खाते पर ब्याज दर 3.5 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी हो गई है. यानी, अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये पड़े हैं, तो आपको सालाना सिर्फ 2,500 रुपये ब्याज मिलेगा.

Jio Payments Bank Savings Pro भारत का पहला ऑटो-इन्वेस्टिंग सेविंग अकाउंट Image Credit: Money 9

Savings Pro: Jio Payments Bank भारत में पहला ऑटो-इन्वेस्टिंग सेविंग्स अकाउंट लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसका नाम सेविंग्स प्रो अकाउंट होगा. यह एक ऐसा अनोखा प्रोडक्ट होगा, जो आपके बैंक खाते में पड़े बेकार पैसे को अपने आप ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश करेगा. इससे आपको सामान्य बचत खाते से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. आइए समझते है आखिर क्या है यह सेविंग्स प्रो? आखिर ये कैसे करता है काम?

क्या है यह नया प्लान?

ज्यादातर लोग अपने एक्सट्रा पैसे को बचत खाते में रखते हैं, जहां ब्याज बहुत कम मिलता है. उदाहरण के लिए, किसी बैंक में अब बचत खातें पर ब्याज दर 3.5 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी हो गई है. यानी, अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये पड़े हैं, तो आपको सालाना सिर्फ 2,500 रुपये ब्याज मिलेगा. लेकिन, जियो पेमेंट बैंक का दावा है कि यही पैसा ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में लगाया जाए, तो आपको 5-6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है, यानी करीब 5,500 रुपये सालाना. यह आपके लिए एक्सट्रा 3,000 रुपये की कमाई है, बिना कुछ किए!

भारत में ज्यादातर लोग अपने पैसे बचत खाते में रखते हैं, जहां ब्याज इतना कम होता है कि वह महंगाई की दर से भी कम हो सकता है. इससे आपके पैसे की वैल्यू समय के साथ कम हो सकती है. जियो का “सेविंग्स प्रो” आपके पैसे को अपने आप ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश करेगा, जो ज्यादा रिटर्न देता है और पैसा अगले दिन निकाला जा सकता है.

उदाहरण से समझें

मान लीजिए, आपके जियो पेमेंट्स बैंक खाते में 1 लाख रुपये पड़े हैं, जो आप इमरजेंसी के लिए रखते हैं.

जियो पेमेंट्स बैंक का सेविंग प्रो अकाउंट कैसे काम करेगा

जियो पेमेंट्स बैंक का सेविंग्स प्रो अकाउंट आपके खाते में पड़ी idle cash को ऑटोमैटिकली ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर देगा, जिससे आपको पारंपरिक बचत खाते से बेहतर रिटर्न मिलेगा. यह भारत का पहला ऐसा सेविंग्स अकाउंट है जो इस सुविधा के साथ आता है. यह फंड लिक्विड होते हैं, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं, और आप अपनी जमा की गई अमाउंट पर बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं. हालांकि, रिडीम किया गया पैसा आपके खाते में रिडीम करने के 1 दिन बाद जमा कर दिया जाएगा.

इन बातों का रखें खास ध्यान

आपको क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी फंड या महीने के खर्च के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. अगर आपके पास 2 लाख से ज्यादा पैसा है, तो फिक्स्ड डिपॉजिट या लिक्विड फंड्स जैसे अन्य ऑप्शन देखें. म्यूचुअल फंड्स में कुछ फीस हो सकती है, और कमाई पर टैक्स भी लगेगा. अगर आपको तुरंत पैसे की जरूरत पड़ती है, तो कुछ पैसा बचत खाते में रखें और बाकी को “सेविंग्स प्रो” में निवेश करने का विकल्प मिल सकता है.

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

Latest Stories

रिलायंस ने पेश किया AI का नया अवतार, Jio फ्रेम खुद करेगा फोटोग्राफी, कंटेट ढूढ़ेंगी Riya; जानें क्या है खास

iPhone 17 के लॉन्च से पहले 16 पर 10,000 रुपये से ज्यादा की छूट, मिल रहा है बेहतरीन डील; जानें कौन सा है बेहतर

Hisense ने भारत में लॉन्च किया 116 इंच का स्मार्ट TV, कीमत 2 महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV से भी अधिक; देखें फीचर्स

पार्सल डिलिवरी के नाम पर नया साइबर फ्रॉड, रांची की छात्रा से ठगी ; खाते से उड़ाए 63 हजार रुपये

Google Translate में अब 70 भाषाओं में होगी बातचीत, कंपनी ने जोड़े 2 AI फीचर; मैक्सिको और भारत से हुई शुरुआत

Perplexity के AI ब्राउजर कॉमेट में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, हैकर्स चुरा सकते थे बैंक डिटेल्स और पासवर्ड; रिपोर्ट में दावा