महीनेभर में 69% और 1 साल में 24428% चढ़ा ये स्टॉक, अब कंपनी कर रही ₹300 करोड़ जुटाने की प्लानिंग

एक मल्टीबैगर स्टॉक सोमवार को फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनी ने अपनी EGM में कई अहम प्रस्ताव पेश किए हैं. इनमें 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति, दफ्तर को दिल्ली से महाराष्ट्र शिफ्ट करना और निवेश की सीमा बढ़ाना शामिल है. यह स्टॉक पिछले 1 साल में 24,428 फीसदी तक चढ़ चुका है. विस्तार में जानें.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

Multibagger Stock with good return: मल्टीबैगर स्टॉक Elitecon International, सोमवार, 1 सितंबर को निवेशकों की नजर में रह सकता है. दरअसल कंपनी ने शुक्रवार, 29 अगस्त को हुई अपनी असाधारण आम बैठक (EGM) में कई अहम विशेष प्रस्ताव पेश किए, जिनमें पूंजी जुटाने से लेकर नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति तक शामिल है. कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे बड़ा प्रस्ताव फंडरेजिंग को लेकर था. कंपनी ने इक्विटी शेयरों के जरिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से 300 करोड़ रुपये जुटाने का विशेष प्रस्ताव पेश किया.

क्या है कंपनी की प्लानिंग?

Elitecon International ने एक और प्रस्ताव रखा जिसमें निवेश, लोन, गारंटी और सुरक्षा देने की सीमा को कंपनियों अधिनियम 2013 की धारा 186 में बताए गए दायरे से आगे बढ़ाने की मंजूरी मांगी गई. साथ ही, कंपनी ने अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) की मौजूदा Objects Clause में संशोधन करने का प्रस्ताव भी रखा. बैठक में दो नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया. इनमें वेंकटा रमेश पेनुमाका और सुसांता कुमार पांडा को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की बात शामिल थी.

फोटो क्रेडिट- @BSE

और क्या है प्रस्ताव?

इसके अलावा, Elitecon International ने अपने रजिस्टर्ड ऑफिस को दिल्ली से महाराष्ट्र शिफ्ट करने का भी प्रस्ताव रखा. कंपनी ने कहा कि इन सभी प्रस्तावों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट मिलने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे और इन्हें एक्सचेंज तथा कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

शेयरों का है दमदार प्रदर्शन

शेयर बाजार में शुक्रवार, 29 अगस्त को Elitecon International का भाव 5 फीसदी गिरकर बंद हुआ. यह कमजोरी भारतीय बाजार की गिरावट के साथ देखी गई. मिड-कैप कैटेगरी में आने वाला यह शेयर फिलहाल लगभग 52,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक करीब 18 फीसदी टूटा है, लेकिन लंबी अवधि में इसने जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान इस स्टॉक ने रोजाना अपर सर्किट भी लगाया था. पिछले 3 महीनों में शेयर ने 660 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. वहीं, 1 साल के दौरान इसके शेयरों का भाव 24,428  फीसदी तक बढ़ा है. शेयर का 52-हफ्तों का उच्च स्तर 422.65 रुपये है, जबकि इसका 52-हफ्तों का निचला स्तर 1.27 रुपये रहा है.

ये भी पढ़ें- ₹2 से कम भाव वाला पेनी स्टॉक, 5 साल में 1478% रिटर्न; अब ₹500 करोड़ जुटाने की योजना, मंडे को रहेगा फोकस

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.