AGM में हुए बड़े ऐलान से दौड़ेगा RIL का शेयर, ब्रोकरेज ने दिए जोरदार उछाल के संकेत, जानें- क्या है प्राइस टारगेट

Reliance Industries Share Outlook: रिलायंस इंडस्ट्रीज का न्यू एनर्जी पर फोकस और रिटेल सेक्टर में विस्तार से निवेशकों के बीच उम्मीद जगी है कि शेयर एक बार फिर से उड़ान भरेंगे. एजीएम की घोषणाओं के बाद ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड ने स्टॉक पर अपना टारगेट दिया है.

रिलायंस शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Reliance Industries Share Outlook: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 29 अगस्त को अपने एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कई बड़े ऐलान किए. 48वीं एजीएम में रिलायंस ने वैल्यू-अनलॉक की कहानी और धार दी. जबकि तीन ग्रोथ इंजन रिटेल, आरसीपीएल/ कंज्यूमर ब्रॉन्ड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए नई सब्सिडियरी कंपनी का ऐलान, रिलायंस इंटेलिजेंस पर फोकस किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का न्यू एनर्जी पर फोकस और रिटेल सेक्टर में विस्तार से निवेशकों के बीच उम्मीद जगी है कि शेयर एक बार फिर से उड़ान भरेंगे. एजीएम की घोषणाओं के बाद ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड ने स्टॉक पर अपना टारगेट दिया है.

EBITDA दोगुना करने का लक्ष्य

मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2027 तक EBITDA को दोगुना से अधिक करने के अपने लक्ष्य को दोहराया वित्त वर्ष 2022 में लगभग 1.25 ट्रिलियन रुपये की तुलना में), प्रभावी रूप से ‘स्वर्णिम दशक’ के संकल्प को दोहराया. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड ने कहा कि हमारा मानना है कि स्पष्ट रणनीति स्पष्ट, पूंजी प्रतिबद्ध और डिमांड पूल बड़े हैं. लेकिन आक्रामक डेडलाइन (विशेषकर न्यू एनर्जी) के अनुसार डिलीवरी ही निर्णायक फैक्टर है.

पॉजिटिव मील का पत्थर है जियो का आईपीओ

जियो का आईपीओ एक पॉजिटिव मील का पत्थर है, लेकिन इसकी संरचना के अनुसार, यह एक क्लीनर डीमर्जर की तुलना में RIL के लेवल पर एक होल्डिंग कंपनी को डिस्काउंट दे सकता है. हालांकि, टेलीकॉम सेक्टर का रिवैल्यूएशन और संभावित मार्केट प्रीमियम (क्लीन इंडिया टेलीकॉम सेक्टर, हेक्साकॉम) से इसकी भरपाई हो जाएगी.

इन बदलावों पर रहेगी नजर

निकट भविष्य में, हमें उम्मीद है कि बाजार लिस्टिंग/एआई को लेकर उत्साह और एग्जीक्यूशन/रिटर्न की गहन जांच के बीच बंट जाएगा. कुल मिलाकर हम इनकम ग्रोथ (वित्त वर्ष 25-28E EBITDA/ PAT CAGR 14%/12%) पर कंस्ट्रक्टिव बने हुए हैं. लेकिन मील के पत्थर और कैपिटल बदलावों पर कड़ी नजर रखने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. हम 1,640 रुपये प्रति शेयर के SoTP बेस्ड टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह देते हैं, जिसका मतलब करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 1,357 से 21 फीसदी की ग्रोथ है.

निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर

जियो के आईपीओ की टाइमलाइन का खुलासा एजीएम में किया गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य आईपीओ को वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही तक जियो को लिस्ट करना है. मैनेजनेंट ने इसे सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर बताया है. 50 करोड़ से अधिक ग्राहक, ट्रू 5G पर 22 करोड़ से ज्यादा और जियोएयरफाइबर प्रति माह 10 लाख से ज्यादा घरों को जोड़ रहा है. एंटरप्राइज़ डिजिटलीकरण अगला चरण है. हम जियो का वैल्यूशन 12x 1HFY28 EV/EBITDA पर 113 अरब अमेरिकी डॉलर पर करते हैं.

डीप-टेक एंटरप्राइज की ओर एक यात्रा?

RIL ने रिलायंस इंटेलिजेंस की घोषणा की, जो एक पूर्ण स्वामित्व वाला AI व्हीकल है. जामनगर में एआई-बिल्ड, क्लीन एनर्जी डेटा सेंटर बनाना, वैश्विक साझेदारियां स्थापित करना, जिसमें Google क्लाउड के साथ जामनगर क्लाउड क्षेत्र, क्लीन एनर्जी से संचालित और जियो के एडवांस्ड नेटवर्क से जुड़ा, और मेटा (ओपन-सोर्स मॉडल) के साथ एक भारत-केंद्रित एआई ज्वाइंट वेंचर शामिल है. उपभोक्ताओं/एमएसएमई/एंटरप्राइज के लिए AI सेवाएं प्रदान करना. खुद की क्लीन एनर्जी पावर + मजबूत नेटवर्क + क्लाउड पार्टनर – इकाई लागत को कम कर सकते हैं और आपूर्ति को जोखिम मुक्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Reliance Power का शेयर कब पहुंचेगा 60 रुपये के पार? कंपनी ने दी सफाई, BUY और Sell… क्या है एक्सपर्ट की सलाह

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.