आईफोन 16 खरीदने के लिए उमड़ी भीड़; दिल्ली, मुंबई में घंटों लाइन में लगे लोग
आईफोन के 16 सीरीज फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है. फोन को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. रात से ही दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. कोई उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली तो कोई अहमदाबाद से मुंबई फोन खरीदने आ रहा है.
एप्पल का नया फोन जब भी आता है, लोगों के बीच उसको लेकर के अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही इस बार के आईफोन 16 सीरीज को लेकर भी देखा जा सकता है. एप्पल ने अपने आईफोन 16 को वैसे तो 9 सितंबर को ही लॉन्च कर दिया था, मगर इसकी बिक्री आज यानी 20 सितबंर से शुरू हो रही है. आईफोन सीरीज के फोन्स को लेने के लिए कल रात से लोग एप्पल के स्टोर पर लाइन लगाए हुए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में एप्पल के फोन को खरीदने के लिए लोगों की भारी लगी हुई है. कुछ लोग तो 10-10 घंटों से लाइन में लगे हुए हैं, कमोबेश यही हाल मुंबई में भी है. वहां भी आईफोन खरीदने के लिए लोग रात से ही एप्पल स्टोर के सामने पहरा दे रहे हैं. अभी खबर लिखने तक स्टोर खुल गए हैं और लोगों का उत्साह फोन के प्रति बढ़ता ही नजर आ रहा है. भीड़ बढ़ ही रही है.
न्यूज एजेंसी ANI ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोगों के हुजूम को साफ देखा जा सकता है. दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर पर लोग सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं. वहीं, मुबंई के बीकेसी के स्टोर पर भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है. लोग आईफोन के इस नए जनरेशन फोन को खरीदने के लिए काफी उत्साह दिखा रहे हैं. एजेंसी के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग दिल्ली के साकेत के स्थित मॉल में नीचे फ्लोर तक लाइन में लगे हुए हैं.
आईफोन 16 की बिक्री शुरू होने से पहले ही, कंपनी को इसके क्रेज के बारे में अनुमान था. इसीलिए करीब 3 करोड़ 70 लाख फोन्स 20 तारीख के पहले ही रिजर्व रख लिए थे. आईफोन 16 सीरीज के मॉडल करीब 60 देशों में एक साथ लॉन्च किए गए थे, जिनमें आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं.
कितनी है आईफोन के नए मॉडल की कीमत
आईफोन के 16 सीरीज के फोन की वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत है. आईफोन 16 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है तो 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं, आईफोन 16 प्लस के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 256 जीबी की कीमत 99,900 रुपये है. इसके 512GB की कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं, आईफोन 16 प्रो के 128GB वेरिएंट के फोन को 1,19,900 रुपये में खरीद सकते हैं, 256 जीबी को 1,29,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा 512GB के वेरिएंट को 1,49,900 रुपये में और 1TB वेरिएंट को 1,69,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आईफोन 16 प्रो मैक्स भी वेरिएंट के हिसाब से मिलेगा. इसका भी दाम स्टोरेज और फीचर के हिसाब से अलग होगा. यह फोन 128GB वेरिएंट में नहीं मिलेगा. इसके सिर्फ 256GB, 512 GB और 1 टीबी के ही वेरिएंट मार्केट में मिलेंगे. इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये, 512GB वेरिएंट फोन की कीमत 1,64,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है.