TVS ने लॉन्च की सस्ती बाइक, 60 हजार से शुरू होती है कीमत; Hero को मिलेगी टक्कर
भारतीय दोपहिया निर्माता TVS ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक रेंज में नया वेरिएंट TVS Sport ES+ लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह बाइक Hero HF Deluxe को टक्कर देगी और OBD2B मानकों के अनुरूप अपग्रेड की गई है. इसमें 109.7cc का इंजन, नए कलर ऑप्शन और बेहतर हार्डवेयर फीचर्स दिए गए हैं.

TVS Sport ES Plus: भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने आज अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक रेंज में नया वेरिएंट TVS Sport ES+ लॉन्च कर दिया है. TVS Sport ES+ को खास तौर पर देश में तेजी से बदलते उत्सर्जन मानकों (OBD2B) के अनुरूप अपग्रेड किया गया है. यह बाइक सीधा मुकाबला Hero HF Deluxe जैसी बजट सेगमेंट की बाइकों से करेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मोटरसाइकिल की क्या खासियत है और इसकी कीमत क्या है. साथ ही यह भी बताएंगे कि यह बाइक कितने वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
टीवीएस स्पोर्ट ES+: इंजन और पावरट्रेन
2025 का TVS Sport ES+ वेरिएंट अपने पैरेंट मॉडल से इंजन लेता है, हालांकि अब इसे भारत सरकार के सख्त OBD2B मानदंडों के अनुरूप ट्यून किया गया है. इसमें 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. TVS Sport ES+ क्रमशः 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
टीवीएस स्पोर्ट ES+: डिजाइन और हार्डवेयर
TVS Sport ES+ अपने मूल मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता है, हालांकि इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं. इस वेरिएंट में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे मौजूदा TVS Sport से अलग बनाते हैं. ब्रांड ने ES+ वेरिएंट के साथ दो नए रंग पेश किए हैं—ग्रे रेड और ब्लैक नियॉन.
हार्डवेयर की बात करें तो बाइक के फ्रंट में RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. इसके अलावा, इस वेरिएंट में अलॉय व्हील्स और पीछे पिलियन राइडर के लिए ग्रैब रेल्स भी उपलब्ध हैं, जो इसे और भी प्रैक्टिकल बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी भी गाड़ी खा रही है ज्यादा तेल? ऐसे करें बदलाव; बढ़ जाएगा माइलेज
टीवीएस स्पोर्ट ES+: वेरिएंट्स और कीमत
TVS Sport ES+ कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है—
- Self Start ES
- Self Start ES+
- Self Start ELS
इनकी कीमत 59,881 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 71,785 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Latest Stories

भारत में 2 करोड़ में मिलने वाली कार दुबई में मात्र 30 लाख में, क्यों है आंकड़ों का ये झोल?

कितने तरह के होते हैं मोटरसाइकिल के टायर, जानें आपके लिए कौन है बेस्ट

क्या आपकी भी गाड़ी खा रही है ज्यादा तेल? ऐसे करें बदलाव; बढ़ जाएगा माइलेज
