RIL, एयरटेल समेत इन 7 दिग्गजों ने निवेशकों को कराई मोटी कमाई, तीन ने किया नुकसान

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखी गई, जिससे शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप बढ़ गया. इन सात कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 2.31 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही.

टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप Image Credit: Money9live/Canva

Market Cap of Top 10 Companies: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में अच्छा कारोबार हुआ, बाजार ने कई हरे निशान देखें. इस वजह से बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप अच्छे से उछला और निवेशकों ने भी भर-भर कर कमाई की है. हालांकि तीन कंपनियां ऐसी भी रही जिसने निवेशकों के पैसे डुबाएं हैं. इन तीन स्टॉक्स को तो जानेंगे ही लेकिन जिन सात कंपनियों ने निवेशकों की कमाई कराई है उनका कुल मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इस बढ़ोतरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही, जिसका मार्केट कैप 19.24 लाख करोड़ हो गया है.

इन 7 स्टॉक्स ने की बंपर कमाई

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1.64 लाख करोड़ बढ़कर 19.24 लाख करोड़ हो गया
  • भारती एयरटेल का मार्केट कैप 20,755.67 करोड़ बढ़कर 10.56 लाख करोड़ हो गया
  • ICICI बैंक का मार्केट कैप 19,381.9 करोड़ बढ़कर 10.20 लाख करोड़ हुआ
  • HDFC बैंक का मार्केट कैप 11,514.78 करोड़ बढ़कर 14.73 लाख करोड़ हुआ
  • इंफोसिस का 10,902.31 करोड़ बढ़कर 6.25 लाख करोड़
  • ITC की 2,502.82 करोड़ बढ़कर ₹5.38 लाख करोड़
  • SBI का 1,160.2 करोड़ बढ़कर 7.14 लाख करोड़ हो गया

इन दिग्गज स्टॉक्स ने किया निराश

वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने निवेशकों को निराश किया. TCS का मार्केट कैप 1,284.42 करोड़ घटकर 12.45 लाख करोड़ रह गया, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 15,470.5 करोड़ घटकर 5.50 लाख करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,985.41 करोड़ घटकर 5.45 लाख करोड़ हो गई.

बता दें कि इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 1,289.46 अंकों या 1.62% की वृद्धि हुई, जबकि गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस के कारण बाजार बंद रहा.

कुल मिलाकर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 19.24 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही, इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा.