Arattai के जान लेंगे अगर ये 10 फीचर्स, WhatsApp को आज ही कर देंगे बाय-बाय; जानें क्या है खास

Zoho का Arattai तेजी से WhatsApp के देसी विकल्प के रूप में चर्चा में है. यह फ्री मैसेजिंग ऐप सरल उपयोग, मजबूत प्राइवेसी और नो-एड्स अनुभव के साथ आता है. Arattai में टेक्स्ट और वॉयस मैसेजिंग, हाई-क्वालिटी वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं. खास बात यह है कि यूजर डेटा भारत में स्थित सर्वर्स पर स्टोर किया जाता है.

Whatsapp से कैसे बेहतर है Arattai Image Credit: Canva

Zoho Arattai Features: भारत में मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया में एक नया नाम तेजी से चर्चा में आ रहा है. भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho ने कुछ महीने पहले Arattai लॉन्च किया था, जिसे WhatsApp के देसी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. Arattai एक फ्री मैसेजिंग ऐप है, जिसे रोजमर्रा की बातचीत के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह ऐप सरल, सुरक्षित और खासतौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. Zoho का कहना है कि Arattai के जरिए वह यूजर्स को एक ऐसा विकल्प देना चाहता है, जहां प्राइवेसी से कोई समझौता न हो और डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे. WhatsApp की बढ़ती लोकप्रियता के बीच Arattai धीरे-धीरे उन यूजर्स को आकर्षित कर रहा है, जो एक क्लीन और ऐड-फ्री अनुभव चाहते हैं.

आसान इंस्टॉलेशन और सरल इस्तेमाल

Arattai को इंस्टॉल करना बेहद आसान है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. डाउनलोड करने के बाद यूजर को सिर्फ मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करना होता है. लॉगिन होते ही चैटिंग शुरू की जा सकती है. खास बात यह है कि Arattai टैबलेट और डेस्कटॉप पर भी काम करता है, जिससे मल्टी-डिवाइस पर कनेक्ट रहना आसान हो जाता है.

Arattai के ये महत्वपूर्ण फीचर्स

भारत में डेटा स्टोरेज, प्राइवेसी पर जोर

Arattai की एक बड़ी खासियत यह है कि यूजर्स का पूरा डेटा भारत में स्थित सर्वर्स पर स्टोर किया जाता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि भारतीय कानूनों के तहत डेटा की सुरक्षा हो. मौजूदा समय में जब डेटा प्राइवेसी बड़ा मुद्दा बन चुका है, तब यह फीचर कई यूजर्स के लिए अहम साबित हो सकता है.

क्यों अहम है Arattai

Arattai उन यूजर्स के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रहा है, जो सिंपल मैसेजिंग, मजबूत प्राइवेसी और बिना ऐड वाला अनुभव चाहते हैं. भले ही यह WhatsApp को तुरंत रिप्लेस न कर पाए, लेकिन इसके फीचर्स और भारतीय डेटा स्टोरेज मॉडल इसे एक भरोसेमंद देसी विकल्प बनाते हैं. आने वाले समय में जैसे-जैसे ज्यादा लोग इसे अपनाएंगे, Arattai भारत के मैसेजिंग ऐप बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना सकता है.

यह भी पढ़ें: Vedanta के पावर बिजनेस को अलग करने को NCLT की मंजूरी, TSPL डिमर्जर पर लगी मुहर, सोमवार को फोकस में शेयर