BSNL ने लॉन्च किया 1 रुपये में अनलिमिटेड प्लान, 1 महीने तक हर दिन मिलेगा 2GB डेटा; जानें क्या कुछ है खास
BSNL ने 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी वाला नया 'फ्रीडम प्लान' लॉन्च किया है, जिसमें 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं. यह प्लान 4G नेटवर्क का अनुभव लेने के इच्छुक यूजर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किए गए इस ऑफर से BSNL यूजर्स को स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G नेटवर्क का टेस्ट करने का मौका मिलेगा.
BSNL Freedom Plan: पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने शुक्रवार को ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. कंपनी ने मात्र 1 रुपये में 1 महीने की वैलिडिटी वाला 4G सर्विस प्लान लॉन्च किया है, जिसे ‘फ्रीडम प्लान’ नाम दिया गया है. यह ऑफर BSNL के 4G नेटवर्क का टेस्ट करने के इच्छुक यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प है.
क्या है ‘फ्रीडम प्लान’ की खासियत
- कीमत: केवल 1 रुपये
- वैलिडिटी: 30 दिन
फीचर्स:
- अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल्स
- प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा
- प्रतिदिन 100 एसएमएस
- फ्री BSNL सिम
BSNL ने इस प्लान को भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह योजना भारतीयों को स्वदेशी तकनीक पर विकसित 4G नेटवर्क का अनुभव करने का मौका देगी.
4G नेटवर्क का विस्तार
BSNL ने हाल ही में पूरे भारत में अपने 4G नेटवर्क का विस्तार पूरा किया है. कंपनी 1 लाख 4G साइट्स लगाने की योजना पर काम कर रही है, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा, “हम भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी खुद की टेलीकॉम तकनीक विकसित की है. यह प्लान हर भारतीय को 30 दिनों तक मुफ्त में इस नेटवर्क का परीक्षण करने का अवसर देगा.”
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा
जहां BSNL अभी केवल 4G सर्विस प्रदान कर रहा है, वहीं प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा और एंटरटेनमेंट ऐप्स की सुविधा मुफ्त में दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: M&B Engineering IPO आखिरी दिन 36.22 गुना सब्सक्राइब, जानें आपको मिलने का कितना चांस; ये है नफा-नुकसान का पूरा गणित
टेलीकॉम मंत्री ने BSNL को दिया टारगेट
BSNL का यह कदम उस समय आया है जब केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंपनी से अगले एक साल में अपने मोबाइल सर्विस ग्राहक आधार को 50 फीसदी बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, उन्होंने BSNL के सभी सर्कल और बिजनेस यूनिट हेड्स की समीक्षा बैठक में एंटरप्राइज बिजनेस को 25-30 फीसदी और फिक्स्ड लाइन बिजनेस को 15-20 फीसदी बढ़ाने का भी लक्ष्य दिया है.