Ola-Uber का खेल खत्म? दिल्ली में आया सरकारी ‘Bharat Taxi’ App

दिल्ली वालों के लिए नए साल पर सरकार एक बड़ी सौगात लाने की तैयारी में है. राजधानी में जल्द ही सरकारी समर्थन वाला Bharat Taxi App लॉन्च होने जा रहा है. इस ऐप को Ola और Uber जैसी प्राइवेट कैब सर्विस के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. दावा है कि Bharat Taxi App के जरिए यात्रियों को कम किराए में भरोसेमंद टैक्सी सेवा मिलेगी.

अब तक दिल्ली में ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग का बाजार मुख्य रूप से Ola और Uber के हाथ में रहा है. लेकिन नए सरकारी ऐप के आने से इस एकाधिकार को चुनौती मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bharat Taxi App का फोकस किफायती किराया, पारदर्शी चार्ज और ड्राइवरों के लिए बेहतर शर्तों पर होगा.

इस नई सर्विस का मकसद यात्रियों की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करना और टैक्सी बुकिंग में सरकारी विकल्प देना है. लॉन्च के बाद यह देखना अहम होगा कि Bharat Taxi App किराए और सर्विस के मामले में निजी कंपनियों को कितनी टक्कर दे पाता है.