JIO ने खत्म किया 249 वाला रिचार्ज प्लान, मिलता था डेली 1 GB डाटा, अब 28 दिन के लिए चुकाने होंगे 299 रुपये
रिलायंस जियो ने 1GB/दिन वाला प्लान बंद कर दिया है. अब यूजर को सबसे सस्ता प्लान के लिए 299 रुपये देने होंगे. इसमें 28 दिन तक 1.5 डाटा मिलेगा. TRAI के अनुसार, जून में जियो ने 19 लाख नए यूजर जोड़े, जबकि Vi और BSNL ने ग्राहक खोए. जियो के 97.37 यूजर एक्टिव हैं, जो सबसे अधिक है.
Jio discontinues its 1 GB/day plan: रिलायंस जियो (JIO) ने अपने 1 GB प्रति दिन डेटा वाले शुरुआती प्लान को बंद कर दिया है. 28 दिनों के लिए इस प्लान के बदले ग्राहकों को 249 रुपये देने होते थे. अब यूजर को 28 दिन के रिचार्ज प्लान पर कम से कम 299 रुपये खर्च करने होंगे. यह उन कस्टमर के लिए बोझ हो सकता है, जिनकी डेली जरूरत 1 जीबी या उससे कम है. अब ग्राहकों को 28 दिन वाले इस प्लान के बदले 299 रुपये देने पड़ रहे हैं. यानी यूजर को 1 जीबी वाले प्लान की तुलना में 50 रुपये अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं. इस प्लान में कस्टमर को डेली 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS प्रति दिन मिल रहा है.
1GB वाले प्लान खत्म
जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर अब 1.5 जीबी/दिन डाटा प्लान को सबसे सस्ता विकल्प के रूप में दिखाया गया है. 1 जीबी/दिन डाटा वाला कोई भी प्लान अब यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. इससे कंपनी के ARPU ( Average Revenue per User) में बढ़ोतरी होगी. साथ ही ग्राहकों को जेब पर मामूली सा बोझ बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: CBDT का बड़ा ऐलान, 2021-22 और 2022-23 के लिए ITR-U फाइलिंग शुरू, जानें कौन कर सकते हैं रिटर्न दाखिल
जून में इन कंपनियों से ग्राहक छिटके
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार, जून में JIO ने 19 लाख नए ग्राहक जोड़े, जबकि एयरटेल ने 7,63,482 नए यूजर को अपने साथ जोड़ा. दूसरी ओर, 2,17,816 ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया (Vi) को छोड़कर कोई किसी और कंपनी के यूजर हो गए. BSNL की ग्राहकों की संख्या में 3,05,766 की कमी आई. इस दौरान देश के कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 20 लाख बढ़कर 116.3 करोड़ हो गई.
किन कंपनियों के कितने हैं एक्टिव यूजर?
जून में एक्टिव यूजर की संख्या में भी बदलाव देखा गया. जियो और एयरटेल ने एक्टिव यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की, जबकि Vi और बीएसएनएल के एक्टिव यूजर की संख्या में कमी आई.
- JIO: जियो के पास कुल 464.46 मिलियन एक्टिव यूजर थे, जो इसके कुल वायरलेस ग्राहकों का 97.37 फीसदी है.
- Airtel: एयरटेल के 388.04 मिलियन एक्टिव यूजर थे, जो इसके कुल ग्राहकों का 99.24 फीसदी है.
- VI: Vi के सक्रिय ग्राहकों की संख्या घटकर 172.65 मिलियन रह गई, जो इसके कुल ग्राहकों का 84.54 फीसदी है.
- BSNL: बीएसएनएल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या सबसे कम थी, जो 57.10 मिलियन थी, यानी इसके कुल ग्राहकों का केवल 63.12 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: छठ-दिवाली पर रेल टिकट मिलेगी 20 फीसदी सस्ती, यूज करें रेलवे की राउंड ट्रिप बुकिंग स्कीम, ये है तरीका