OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go प्लान, सिर्फ 399 रुपए में मिलेंगे कई फीचर्स, ये हैं बेनिफिट्स
OpenAI ने भारत के लिए अपना सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है. इसकी कीमत महज 399 रुपये/माह है. यह यूजर्स को GPT-5 मॉडल, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और फ्री वर्जन से 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट देगा. भारत OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है, इसलिए कंपनी ने यहां यह प्लान पेश किया.
OpenAI Launch ChatGPT Go: 19 अगस्त को, OpenAI ने भारत में अपनी सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go की शुरुआत की है. इसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह (लगभग 4.57 डॉलर) है. भारत chatGPT के लिए यूजर के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. इसलिए कंपनी ने भारत में ChatGPT Go लॉन्च की है. चैटजीपीटी के प्रमुख, निक टर्ली (Nick Turley) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. इस प्लान के तहत आने वाले यूजर GPT-5 मॉडल का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा भी कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
ChatGPT Go क्यों है खास?
निक टर्ली ने सोशल मीडिया पर इस योजना की खासियतें साझा कीं. उनके अनुसार, चैटजीपीटी गो फ्री एडिशन की तुलना में 10 गुना अधिक मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, और फाइल अपलोड की सुविधा देता है. इसके अलावा, इसमें फ्री एडिशन की तुलना में दोगुनी मेमोरी भी शामिल है. टर्ली ने कहा, “यूजर की मांग थी कि चैटजीपीटी को और सस्ता किया जाए. हम भारत में पहले चैटजीपीटी गो शुरू कर रहे हैं और यूजर की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे अन्य देशों में विस्तार करेंगे.”
यह भी पढ़ें: Shreeji Shipping IPO खुला, दांव लगाने से पहले जानें कंपनी की हैसियत और किससे है कंपटीशन, GMP भागा
ये हैं दो और प्लान
ओपनएआई के पास पहले से ही भारत में दो अन्य पेड प्लान हैं. इसमें ChatGPT plus और ChatGPT Pro शामिल है. ChatGPT plus की कीमत 1,999 रुपये प्रति माह है, तो वहीं ChatGPT Pro की कीमत 19,900 रुपये प्रति माह है. दुनिया के अन्य देशों में ChatGPT plus के लिए यूजर को 20 डॉलर तो वहीं ChatGPT Pro के लिए 200 डॉलर देने पड़ते हैं. कंपनी का नया ChatGPT Go इनकी तुलना में काफी सस्ती है.
GPT-5 को मिल रहा कैसा रिएक्शन
इस साल फरवरी में, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और भारत के कम लागत वाले एआई इकोसिस्टम के निर्माण की योजना पर चर्चा की थी. ऑल्टमैन ने भारत की तेजी से बढ़ती एआई अपनाने की क्षमता की सराहना की और इसे कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बताया. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुए GPT-5 मॉडल को देश में मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है.
यह भी पढ़ें: डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत