Google Photos ने रोलआउट किया ‘Remix’ AI फीचर, तस्वीरों को मिलेगा नया अवतार; बना सकते हैं 3D, Anime, Sketch

गूगल फोटोज ने 'रीमिक्स' का एक नया फीचर पेश किया है,इस रिपोर्ट में समझते हैं कि यह स्टेप बाइ स्टेप कैसे काम करता हैं यह AI जनरेटिव यह फीचर सेल्फी, पोर्ट्रेट और यहां तक कि पालतू जानवरों की तस्वीरों को 3डी एनीमेशन, anime, स्केच ड्रॉइंग या कॉमिक बुक पैनल जैसे नये क्रिएटिव में तब्दील कर देता हैं.

गूगल फोटो Image Credit: @TV9

Google Photos Remix: गूगल फोटोज ने ‘रीमिक्स’ का एक नया फीचर रोलआउट किया है. रीमिक्स एक ऐसा फीचर है जो आपके नॉर्मल फोटो को अलग अलग स्टाइल में बदल देता है. यहां हम आपको बतायेंगे कि किस तरह से आप अपने नॉर्मल फोटो को बना सकते है, बेहद रोचक, शानदार और क्रिएटिव, जो देखने में काफी आकर्षक होगें.

नए AI फीचर का इस्तेमाल कैसे करें

AI जनरेटिव यह फीचर सेल्फी, पोर्ट्रेट और यहां तक कि पालतू जानवरों की तस्वीरों को 3डी एनीमेशन, anime, स्केच ड्रॉइंग या कॉमिक बुक पैनल जैसे नये क्रिएटिव में तब्दील कर देता हैं. कुछ तस्वीरो में इतना बदलाव आ जाता है की उन्हें, कभी कभी पहचानना मुश्किल हो जाता है. आप अपनी तस्वीर को इन सिंपल स्टेप में अलग स्टाइल में क्रिएट कर सकते हैं:

कुछ टिप्स

ये भी पढ़ें- जूम और गूगल मीट को मिलेगी टक्कर! WhatsApp पर अब पहले से शेड्यूल कर पाएंगे कॉल, जानें कैसे करें यूज