दूध मंगाने पर भी अब हो रही ठगी! 1 लीटर ऑर्डर पर महिला ने गंवाए 18 लाख रुपये; कहीं आप तो नहीं अगला शिकार

आजकल क्विक कॉमर्स कंपनियों की सुविधा और ऑफर्स के कारण लोग छोटी चीजें भी ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं. लेकिन साइबर ठग इसका फायदा उठा रहे हैं. हाल ही में, मुंबई की एक 71 वर्षीय महिला ने 1 लीटर दूध के ऑर्डर में 18.5 लाख रुपये गंवा दिए. इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के अपनाएं ये टिप्स.

Cyber Fraud on Milk Order Image Credit: Canva/ Money9

Cyber Fraud on Milk Order: क्विक कॉमर्स कंपनियां यूजर्स को इस हद तक सुविधा मुहैया करा रही है कि लोग छोटी से छोटी वस्तु दुकान से ना खरीद कर इन्हीं के डिजिटल प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करते हैं. इसके पीछे की एक वजह इन कंपनियों का ऑफर और कूपन है. साइबर ठग उपभोक्ता के इसी लत का इस्तेमाल उन्हें ठगने में करते हैं. हाल ही में मुंबई में 71 साल की एक महिला को 1 लीटर दूध के बदले 18 लाख से अधिक रुपये गंवाने पड़े.

1 लीटर दूध की कीमत 18.5 लाख!

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, वडाला में रहने वाली 71 साल की एक महिला को दीपक नाम के एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को एक दूध कंपनी का अधिकारी बताया. उसने महिला से कहा कि वह ऑनलाइन दूध ऑर्डर करने में मदद कर सकता है. फिर उसने महिला को एक लिंक भेजा और कॉल पर बने रहने को कहा. उसी दौरान पीड़िता का पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स चुराया गया. इसके बाद पीड़िता के तीन बैंक अकाउंट से एक के बाद ट्रांजैक्शन हुए जिसमें उसने 18.5 लाख गंवा दिया.

यह भी पढ़ें: इन 6 वेबसाइट्स से ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं ITR, जानें कितनी है फीस

इन टिप्स को फॉलो करके रहें सेफ

आप ‘क्विक कॉमर्स’ (जैसे Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart आदि) कंपनियों के नाम पर होने वाले साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें. इससे आप अपनी गाढ़ी कमाई बचा सकते हैं.

ठगी होने पर यहां करें रिपोर्ट

किसी साइबर अपराधी या ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार होने पर नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें और साथ ही भारत सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. इससे इस बात की संभावना है कि आप खोई हुई रकम पा सकते हैं. इसके साथ आप राज्य साइबर क्राइम ब्रांच में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जैसे उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के शिकार होने वाले 112 पर कॉल करके इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IB-CBI के कॉल पर रहें सतर्क, दिव्यांग बेटे की चिंता में डिजिटल अरेस्ट हुए पिता ने गवाएं 56 लाख, अब दवाई के भी पैसे नहीं