Meta का हाइपरनोवा AR ग्लास सितंबर में होगा लॉन्च, उम्मीद से कम हो सकती है कीमत; देखें फीचर्स
मेटा कंपनी जल्द ही अपनी नई स्मार्ट चश्मा सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका नाम हाइपरनोवा है. यह चश्मा खास है क्योंकि इसकी कीमत पहले जितनी सोची गई थी, उससे काफी कम होगी. हाइपरनोवा चश्मे के दाहिने लेंस में एक छोटा डिस्प्ले होगा. इसकी मदद से आप नोटिफिकेशन, छोटे ऐप्स और अलर्ट देख सकेंगे, बिना फोन निकाले.
Hypernova AR Glasses: मेटा कंपनी जल्द ही अपनी नई स्मार्ट चश्मा सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका नाम हाइपरनोवा है. यह चश्मा खास है क्योंकि इसकी कीमत पहले जितनी सोची गई थी, उससे काफी कम होगी. पहले लोग अनुमान लगा रहे थे कि इसकी कीमत 1,000 से 1,400 डॉलर तक हो सकती है. यह एक महंगे स्मार्टफोन या लैपटॉप जितनी होती. लेकिन अब मेटा ने इसकी कीमत लगभग 800 डॉलर रखने का फैसला किया है. यह कीमत आम लोगों के लिए ज्यादा किफायती है. अगर कोई खास डिजाइनर फ्रेम या प्रिस्क्रिप्शन लेंस लेना चाहे, तो कीमत थोड़ी बढ़ सकती है.
इन फीचर्स से होगा लैस
हाइपरनोवा चश्मे के दाहिने लेंस में एक छोटा डिस्प्ले होगा. इसकी मदद से आप नोटिफिकेशन, छोटे ऐप्स और अलर्ट देख सकेंगे, बिना फोन निकाले. साथ ही, यह चश्मा मेटा के एक खास कलाई बैंड के साथ काम करेगा. यह बैंड आपकी कलाई के सिग्नल पढ़कर कमांड समझता है. इससे आप बिना बटन दबाए या टचपैड यूज किए, सिर्फ हाथ के इशारों से चश्मे को कंट्रोल कर सकते हैं. मेटा का यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में कंपटीशन बढ़ रहा है.
विजन प्रो किया था लॉन्च
पिछले साल एपल ने अपना विजन प्रो लॉन्च किया था. इसकी कीमत 3,499 डॉलर थी. लेकिन उसकी कीमत ज्यादा होने, भारी डिजाइन और कम वीडियो कंटेंट की वजह से लोग इसे कम खरीद रहे हैं. एपल अब हल्का और सस्ता वर्जन लाने की सोच रहा है. मेटा ने दूसरा रास्ता चुना है. हाइपरनोवा में बहुत हाई-एंड फीचर्स नहीं होंगे, लेकिन यह रोजमर्रा की जिंदगी में काम आएगा. जैसे कि नोटिफिकेशन देखना, नेविगेशन या प्रोडक्टिविटी टूल्स का इस्तेमाल करना, बिना फोन निकाले.
पहले भी रे-बैन के साथ मिलकर बना चुकी है स्मार्ट चश्मे
मेटा पहले भी रे-बैन के साथ मिलकर स्मार्ट चश्मे बना चुकी है, जो फोटो-वीडियो ले सकते थे या ऑडियो स्ट्रीम कर सकते थे. लेकिन वे ज्यादा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट थे. हाइपरनोवा उससे आगे की चीज है, क्योंकि इसमें डिस्प्ले है और नया कंट्रोल तरीका है. यह चश्मा लोगों को रोजमर्रा में ऑगमेंटेड रियलिटी का थोड़ा अनुभव दे सकता है. अगर मेटा इसे अच्छे ऐप्स, अपडेट्स और अपने इकोसिस्टम के साथ जोड़ पाए तो यह चश्मा भविष्य के लिए एक बड़ा कदम हो सकता है.
ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट