OTT प्लान्स में खर्च हो रहे ज्यादा पैसे? इन आसान तरीकों से हो सकती है 60% तक की बचत, जानें क्या है प्रक्रिया

2025 में बढ़ती OTT कीमतों के बीच भारतीय घराने अब ब्रॉडबैंड OTT बंडल के जरिए 4K क्वालिटी, मल्टीपल स्क्रीन और फैमिली शेयरिंग बनाए रखते हुए सालाना 60 फीसदी तक बचत कर सकते हैं. JioFiber, Airtel Xstream और Tata Play के बंडल में 10–22 OTT ऐप्स, हाई-स्पीड Wi-Fi और टीवी चैनल शामिल हैं.

OTT प्लान्स और ट्रिक्स Image Credit: @Tv9

OTT Plans and Easy Hack: भारत में OTT प्लेटफॉर्म ने घर-घर में मनोरंजन का तरीका बदल दिया है. लोग अब फिल्में, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए टीवी या सिनेमा के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा निर्भर हैं. लेकिन 2025 में इन ऐप्स की बढ़ती कीमतें कई घरों के बजट पर भारी पड़ रही हैं. अगर कोई यूजर 5-6 ऐप्स के प्रीमियम प्लान लेता है, तो सालाना खर्च आसानी से 13,000–15,000 रुपये तक पहुंच सकता है, यानी हर महीने 1,200 रुपये से ज्यादा. यह खर्च इंटरनेट के बिल से अलग है.

क्या है तरीका?

इस बढ़ते खर्च को कम करने का आसान तरीका है ब्रॉडबैंड और OTT बंडल प्लान. Jio, Airtel और Tata Play जैसी कंपनियां अपने फाइबर इंटरनेट प्लान्स के साथ कई OTT ऐप्स जोड़ रही हैं. इस तरह, यूजर को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. उदाहरण के लिए, JioFiber और Airtel Xstream के 599 रुपये प्रति माह के प्लान में 30 Mbps की स्पीड और 11-22 OTT ऐप्स शामिल हैं, साथ ही कई टीवी चैनल और हाई-स्पीड इंटरनेट भी मिलता है. Tata Play Fiber के 850 रुपये से 900 रुपये प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ 4–6 OTT ऐप्स और 200+ टीवी चैनल मिलते हैं.

कितने की हो सकती है बचत?

ब्रॉडबैंड OTT बंडल के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक ही बिल में इंटरनेट, OTT ऐप्स और टीवी चैनल सब कवर हो जाते हैं. परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग डिवाइस पर एक साथ स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और अलग-अलग लॉगिन या रिन्यूअल के झंझट से बच सकते हैं. इन बंडल्स से सालाना 6,000–10,000 रुपये तक की बचत संभव है. हालांकि, ध्यान रहे कि Netflix और Amazon Prime अक्सर सस्ते प्लान्स में शामिल नहीं होते, ऐप्स की उपलब्धता क्षेत्र और प्लान के अनुसार बदल सकती है, और एंट्री-लेवल प्लान्स में स्पीड सीमित हो सकती है.

 OTT बंडल प्लान्स हो सकते हैं काम के

कुल मिलाकर, OTT बंडल प्लान्स से पैसे की बचत के साथ-साथ पूरे परिवार को 4K क्वालिटी, मल्टीपल स्क्रीन और मनोरंजन की सुविधा भी मिलती है. JioFiber, Airtel Xstream और Tata Play के बंडल प्लान्स 2025 में स्मार्ट दर्शकों के लिए सबसे सस्ता और सुविधाजनक विकल्प बन गए हैं. अगर आप OTT सब्सक्रिप्शन का खर्च कम करना चाहते हैं, तो अलग-अलग ऐप्स लेने के बजाय ब्रॉडबैंड बंडल अपनाना सबसे आसान और किफायती रास्ता है.

ये भी पढ़ें- Infinix ने लॉन्च किया Hot 60i, दमदार बैटरी और 50MP कैमरे के साथ; जानें पूरे फीचर्स और कीमत