Vi का धमाल! लॉन्च किए चार नए प्लान, एक्स्ट्रा हाई-स्पीड डेटा के साथ मिल रहा बहुत कुछ; जानें विस्तार में

Vi (Vodafone Idea) ने अगस्त 2025 के लिए चार प्रीपेड प्लान्स- ₹1749, ₹3499, ₹3699 और ₹3799- में अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा देने का ऐलान किया है. इन पैक्स में लंबी वैलिडिटी, नाइट अनलिमिटेड और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक ही मान्य रहेगा. डिटेल में जानें.

Vodafone Idea Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Vi New Unlimited Plans: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक Vi (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए ऑफर पेश कर रही है. 5G सर्विस में देर से उतरने के बावजूद कंपनी अब डेटा और वैल्यू-एडेड बेनिफिट्स पर काफी ज्यादा जोर दे रही है. इसी रणनीति के तहत Vi ने अगस्त 2025 के लिए चार प्रीपेड प्लान्स में अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा देने की घोषणा की है. यह ऑफर केवल 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक के लिए ही वैलिड रहेगा और इसमें 1749 रुपये, 3499 रुपये, 3699 रुपये और 3799 रुपये के पैक शामिल हैं. आइए विस्तार से आपको हम सभी प्लान्स के बारे में बताते हैं.

1749 रुपये वाला प्लान

3499 रुपये वाला प्लान

3799 रुपये वाला प्लान

नाइट अनलिमिटेड और डेटा रोलओवर का फायदा

Vi के इन प्लान्स में Binge ऑल नाइट फीचर के जरिए रात में बिना लिमिट के डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा है, जिससे दिन का डेटा बचता है. वहीं वीकेंड डेटा रोलओवर से यूजर्स वीकडेज में बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

किन यूजर्स के लिए बेहतर?

ये चारों पैक खासतौर पर हाई डेटा यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं जिन्हें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ नाइट अनलिमिटेड चाहिए होता है. साथ ही इन प्लान्स में ग्राहक को अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा का मजा भी मिलता है. इसका मतलब, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम करने वाले यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा.

ये भी पढ़ें- भारतीय टैबलेट मार्केट में धमाकेदार बढ़त, Q2 2025 में 20% की उछाल; एप्पल बना मार्केट लीडर