भारतीय टैबलेट मार्केट में धमाकेदार बढ़त, Q2 2025 में 20% की उछाल; एप्पल बना मार्केट लीडर
भारतीय टैबलेट मार्केट ने Q2 2025 में 20 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें एप्पल 78 फीसदी तिमाही बढ़ोतरी के साथ मार्केट लीडर बना है. सैमसंग दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि लेनोवो, शाओमी और वनप्लस ने भी मजबूत प्रदर्शन किया. सीएमआर रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम और वैल्यू-फॉर-मनी सेगमेंट में बढ़ती मांग छात्रों, पेशेवरों और ब्रांड लॉयलिस्ट्स की रुचि को दिखा रहा है. 5G-एनबल्ड टैबलेट्स की ओर बढ़ता मार्केट त्योहारी सीजन में और रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.
Indian Tablet Market: भारतीय टैबलेट पीसी मार्केट ने जून 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है. साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में टैबलेट की बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस सकारात्मक रुझान में प्रीमियम और बजट दोनों ही सेगमेंट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एप्पल ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है, वहीं सैमसंग दूसरे स्थान पर रहा है. इसके बाद शाओमी और वनप्लस जैसे ब्रांड्स का नंबर आता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस कंपनी के टैबलेट कितने बिके हैं और बाजार पर किस-किस का दबदबा कायम है.
एप्पल का दबदबा, नए आईपैड ने बढ़ाई रफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के आईपैड की भारतीय बाजार में सप्लाई Q2 2025 में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ी है. सीएमआर ने बताया कि एप्पल ने 78 फीसदी तिमाही और 10 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ भारत के टैबलेट बाजार में पहला स्थान बरकरार रखा है. इस सफलता का श्रेय नए आईपैड 11 सीरीज को दिया जा रहा है, जिसने कंपनी की कुल शिपमेंट का 70 फीसदी योगदान दिया. इसके अलावा, ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स में बेहतर उपलब्धता ने भी मांग को बढ़ावा दिया.
सैमसंग दूसरे स्थान पर, लेनोवो और शाओमी ने भी दिखाई तेजी
एप्पल के बाद सैमसंग ने 27 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. कंपनी की टैबलेट सप्लाई में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसमें गैलेक्सी टैब A9 प्लस 5G ने कुल शिपमेंट का 81 फीसदी योगदान दिया. सैमसंग ने अपने विविध पोर्टफोलियो के जरिए किफायती और एंटरप्राइज सेगमेंट में अच्छी पकड़ बनाई.
वहीं, लेनोवो का मार्केट शेयर 16 फीसदी पर स्थिर रहा, हालांकि उसकी सप्लाई में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. दूसरी ओर, शाओमी और वनप्लस ने क्रमशः 81 फीसदी और 95 फीसदी की उछाल दर्ज की, जिससे उनकी हिस्सेदारी 15 फीसदी और 6 फीसदी तक पहुंच गई है.
प्रीमियम और वैल्यू सेगमेंट में बढ़ती मांग
सीएमआर की सीनियर एनालिस्ट, मेनका कुमारी ने बताया कि “वैल्यू-फॉर-मनी सेगमेंट में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी छात्रों, गिग वर्कर्स और बजट को लेकर सचेत उपयोगकर्ताओं की मजबूत मांग को दिखाती है. वहीं, एप्पल और सैमसंग के नेतृत्व वाले प्रीमियम सेगमेंट में पेशेवरों और ब्रांड लॉयलिस्ट्स की रुचि बढ़ रही है, जो बेहतर इंटीग्रेशन, सेफ्टी और बेहतर अनुभव को प्राथमिकता देते हैं.”
यह भी पढ़ें: Mazagon Dock vs Garden Reach vs Cochin Shipyard: Q1FY26 में किसका प्रदर्शन रहा दमदार, जानें ऑर्डर बुक में कौन है आगे
2025 में टैबलेट मार्केट के लिए आशावादी अनुमान
सीएमआर ने 2025 में भारतीय टैबलेट बाजार के लिए 10-15 फीसदी की स्थिर बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. कुमारी के अनुसार, “भारत का टैबलेट बाजार अब 5G-एनबल्ड प्रीमियम और वैल्यू-फॉर-मनी एंड्रॉइड टैबलेट्स की ओर बढ़ रहा है, जो बेहतर प्रोडक्टिविटी और मनोरंजन प्रदान करते हैं. त्योहारी सीजन में, जो उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मजबूत समय होता है, शहरी केंद्रों और आकांक्षी भारत की बढ़ती मांग से बाजार को और गति मिलने की उम्मीद है.”