WhatsApp की तरह Google Messages में भी आ गया ये शानदार फीचर, गलती से मैसेज भेजने पर नहीं होगा पछतावा
गूगल अपने मैसेजेस ऐप को और बेहतर बना रहा है. यह आपको भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है. इस नए फीचर की मदद से आप अपने भेजे हुए मैसेज को न सिर्फ अपनी स्क्रीन से हटा सकते हैं, बल्कि उस व्यक्ति की स्क्रीन से भी हटा सकते हैं, जिसे आपने मैसेज भेजा था. यह फीचर आरसीएस प्रोटोकॉल की वजह से संभव हुआ है.
New Feature: गूगल अपने मैसेजेस ऐप को और बेहतर बना रहा है. जब से इस ऐप में रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज का सपोर्ट शुरू हुआ, इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं. उदाहरण के लिए, अब आप फोटो को उनकी मूल क्वालिटी में भेज सकते हैं. लेकिन अब एक और खास फीचर आया है, जो आपको भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है. इस नए फीचर की मदद से आप अपने भेजे हुए मैसेज को न सिर्फ अपनी स्क्रीन से हटा सकते हैं, बल्कि उस व्यक्ति की स्क्रीन से भी हटा सकते हैं, जिसे आपने मैसेज भेजा था. यह फीचर आरसीएस प्रोटोकॉल की वजह से संभव हुआ है.
सभी यूजर्स के लिए कर दिया है उपलब्ध
कुछ महीने पहले इस फीचर के संकेत गूगल मैसेजेस के सोर्स कोड में दिखे थे, लेकिन अब गूगल ने इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है. इसका मतलब है कि अब हर कोई इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है. इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. अगर आपने कोई मैसेज भेज दिया और उसे डिलीट करना चाहते हैं, तो बस उस मैसेज को चुनें और ट्रैश कैन (कचरे के डिब्बे) के आइकन पर टैप करें. इसके बाद एक पॉप-अप आएगा, जिसमें आपको दो विकल्प मिलेंगे: “सभी के लिए डिलीट करें” या “मेरे लिए डिलीट करें”.
- सभी के लिए डिलीट करें: अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो मैसेज आपके और सामने वाले व्यक्ति के फोन से पूरी तरह हट जाएगा.
- मेरे लिए डिलीट करें: अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो मैसेज सिर्फ आपके फोन से हटेगा, लेकिन सामने वाले के फोन पर वही रहेगा.
यह फीचर कई दूसरी मैसेजिंग ऐप्स जैसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम में पहले से मौजूद है, लेकिन गूगल मैसेजेस यूजर्स के लिए यह एक बड़ी बात है. खासकर उन लोगों के लिए जो अपने फोन में पहले से इंस्टॉल गूगल मैसेजेस ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
गलती से भेजे गए मैसेज को हटाने में बहुत मददगार
यह फीचर गलती से भेजे गए मैसेज को हटाने में बहुत मददगार है. उदाहरण के लिए, अगर आपने गलत इंसान को मैसेज भेज दिया या कुछ ऐसा लिख दिया जो नहीं भेजना चाहिए था, तो आप उसे तुरंत डिलीट कर सकते हैं. इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है और गलतफहमियां होने की संभावना कम हो जाती है. गूगल मैसेजेस का यह नया फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो चुका है. अगर आप गूगल मैसेजेस इस्तेमाल करते हैं, तो अगली बार मैसेज भेजते समय इस फीचर को जरूर आजमाएं. यह आपके मैसेजिंग अनुभव को और आसान और सुरक्षित बनाएगा.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा