Honor X7C 5G भारत में लॉन्च! बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत कुछ; कीमत ₹15000 से कम

Honor ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor X7C 5G लॉन्च किया है. इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6.8-इंच 120Hz डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोन की बिक्री 20 अगस्त से Amazon पर शुरू होगी. विस्तार में जानें फोन के सभी फीचर्स.

Honor ने बाजार में उतारा नया फोन Image Credit: @honor.com

Honor X7C Launched in India: Honor ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी नई पेशकश Honor X7C 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस फोन को खासकर बजट और मिड-रेंज सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखकर लेकर आई है. इसका सीधा मुकाबला इस समय बाजार में मौजूद Infinix Note 50s, iQOO Z10R और Poco X6 Pro जैसे स्मार्टफोनों से होगा. इस खबर में हम Honor X7C 5G की स्पेसिफिकेशन से लेकर उसकी कीमत तक की जानकारी देने वाले हैं.

डिस्प्ले और डिजाइन

Honor X7C 5G में बड़ा 6.8 इंच का Full HD+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो देखने के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाता है. डिस्प्ले में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट है जिससे गेमिंग और स्क्रॉलिंग स्मूथ होती है. साथ ही 850 निट्स पीक ब्राइटनेस है जिसकी मदद से तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगी. फोन को IP64 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा. हल्की बारिश या वॉटर स्प्लैश फोन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, हालांकि इसे पानी में पूरी तरह डुबोना सुरक्षित नहीं है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगाया गया है. यह वही प्रोसेसर है जो हाल ही में Lava Blaze Dragon और Vivo Y400 जैसे डिवाइस में देखने को मिला था. इसके साथ फोन में Adreno 613 GPU मिलता है, जो ग्राफिक्स को स्मूथ बनाता है. साथ ही फोन में 8GB LPDDR4x RAM दी गई है. इससे इतर, 256GB की बड़ी इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें यूजर आसानी से फोटो, वीडियो और फाइल सेव कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर

Honor X7C MagicOS 8.0 पर आधारित Android 14 पर चलता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि इसे Android 15 अपडेट मिलेगा या नहीं.

बैटरी और चार्जिंग

फोन की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है इसकी 5,200mAh बैटरी. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी लंबे समय तक फोन को चलाती है. इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा.

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. हालांकि कैमरा सेटअप थोड़ा बेसिक है, लेकिन सामान्य यूजर्स के लिए पर्याप्त कहा जा सकता है.

अतिरिक्त फीचर्स

कीमत और ऑफर

Honor X7C 5G का केवल एक वेरिएंट- 8GB RAM और 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी है. यह कीमत लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो 22 अगस्त तक मान्य रहेगी. इसके बाद फोन की कीमत बढ़ भी सकती है. यह स्मार्टफोन 20 अगस्त से Amazon पर खरीदा जा सकेगा और ग्राहकों को यह दो कलर ऑप्शन में मिलेगा- फॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट.

ये भी पढ़ें- ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल का नया AI स्टार्टअप लॉन्च, कहा- इंसानों और GPT-5 से आगे निकला