पतंजलि ने हासिल किया AEO Tier-2 सर्टिफिकेट, मिलेंगी 28 सुविधाएं, निर्यात होगा आसान
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने स्वदेशी उत्पादों को ग्लोबल रीच देने के लिहाज से बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को हाल में ही AEO Tier-2 सर्टिफिकेट मिला है. यह सर्टिफिकेट कंपनी की विश्वस्तरीय पारदर्शिता और सप्लाई चेन सुरक्षा को दिखाता है. इससे पतंजलि को अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़ी 28 तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे निर्यात और आयात आसान होगा.

FMCG सेक्टर में स्वदेशी उत्पादों की शक्ति को वैश्विक पहचान दिलाने वाली पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की अगुवाई वाली इस कंपनी को AEO (Authorized Economic Operator) Tier-2 सर्टिफिकेट मिला है. इसे दुनिया के सबसे अहम और प्रतिष्ठित व्यापारिक मानकों में गिना जाता है.
यह सम्मान पतंजलि को वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गेनाइजेशन (WCO) और भारत सरकार के भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने दिया है. खास बात यह है कि भारत में केवल चुनिंदा कंपनियों के पास ही यह सर्टिफिकेट है. खासतौर पर FMCG सेक्टर में यह उपलब्धि बेहद दुर्लभ है. इस तरह पतंजलि ने एक तरह से इतिहास रच दिया है.
क्यों है यह सर्टिफिकेट खास?
AEO Tier-2 केवल एक कागजी मान्यता नहीं, बल्कि यह असल में किसी कंपनी को उसकी ईमानदारी, पारदर्शिता और सप्लाई चेन सुरक्षा को लेकर दिया गया वैश्विक प्रमाण है. इस सर्टिफिकेट के साथ पतंजलि को 28 से अधिक व्यापारिक लाभ मिलेंगे, जिनमें ड्यूटी डिफर्ड पेमेंट, बैंक गारंटी से छूट, डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी और 24×7 क्लियरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इन लाभों से पतंजलि के लिए निर्यात और आयात की राह बेहद आसान हो जाएगी और भारत के विदेशी व्यापार में नई तेजी आएगी.
क्या बोले बाबा रामदेव?
बाबा रामदेव ने इस उपलब्धि को लेकर कहा, “यह दिन पतंजलि ही नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है. यह प्रमाणपत्र हमारी तपस्या और गुणवत्ता की पहचान है. हम वचन देते हैं कि स्वदेशी से स्वाभिमान की राह पर और तेज गति से आगे बढ़ेंगे और मेक इन इंडिया को दुनिया के शिखर पर पहुंचाएंगे.”
आचार्य बालकृष्ण क्या बोले?
आचार्य बालकृष्ण ने कहा, “AEO Tier-2 प्रमाणपत्र पतंजलि परिवार की सामूहिक साधना का नतीजा है. यह उपलब्धि हमारे निर्यात को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और आयुर्वेद व भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर और सशक्त बनाएगी. हमारा लक्ष्य है कि पतंजलि को दुनिया के शीर्ष FMCG ब्रांड्स में शामिल करें.”
स्वदेशी से ग्लोबल का सफर
यह प्रमाणपत्र केवल पतंजलि की उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक आजादी और मेक इन इंडिया मिशन की मजबूती का प्रतीक भी है. इससे FMCG सेक्टर में स्वदेशी उत्पादों के लिए ग्लोबल बाजारों की राह आसान होगी और 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में इसका अहम योगदान हो सकता है.
Latest Stories

Railway Stock: इस कंपनी को मिला 151.41 करोड़ का KAVACH ऑर्डर, 5% भागा शेयर, बनाए रखें नजर

Nifty IT: 22 साल में 15% से अधिक का CAGR, फिर भी 8 बार रहा लाल निशान में; गिरावट के बाद बंपर उछाल का रिकॉर्ड

Online Betting का धंधा होगा बंद! कैबिनेट ने दी बिल को मंजूरी; कल संसद में पेश होगा : रिपोर्ट
