Jio vs Net Neutrality: 5G Network Slicing से बड़ा बदलाव? Trai को Jio की बड़ी मांग!

भारत की टेलिकॉम इंडस्ट्री इस समय बड़े बदलाव के मोड़ पर खड़ी है. Reliance Jio ने TRAI से Net Neutrality के पुराने नियमों को दोबारा रिव्यू करने की मांग की है. वजह है 5G Standalone तकनीक, जिसमें Network Slicing का फीचर मिलता है. यह तकनीक एक ही नेटवर्क पर अलग-अलग “virtual lanes” बनाती है—जैसे गेमिंग के लिए कम लैटेंसी वाला स्लाइस, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तय अपलोड स्पीड वाला स्लाइस, और स्ट्रीमिंग के लिए हाई-बैंडविड्थ स्लाइस. लेकिन मौजूदा Net Neutrality के नियम सभी को समान इंटरनेट देने की बात करते हैं, जिससे इन नए यूज़ केस पर रोक लग सकती है. सवाल यह है कि क्या अब भारत को Smart Internet का मॉडल अपनाना चाहिए, जहां जरूरत के हिसाब से स्पीड मिले, या फिर Equal Internet वाला पुराना मॉडल ही सही है. इसी बीच Jio, Airtel और Vi ने सरकार से मांग की है कि आने वाला पूरा 6G स्पेक्ट्रम केवल auction के जरिये ही दिया जाए, ताकि टेलिकॉम सेक्टर में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बनी रहे.