WhatsApp के बाद Google Maps को भी टक्कर देगा देसी ऐप Mappls, अश्विनी वैष्णव ने भी की तारीफ, कहा- ‘ट्राई करें’
भारत में लॉन्च हुआ स्वदेशी नेविगेशन ऐप Mappls, जो Google Maps को सीधी टक्कर देगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐप का डेमो वीडियो शेयर करते हुए इसकी खूबियों की सराहना की और लोगों से इसे इस्तेमाल करने की अपील की. पूरी तरह भारतीय तकनीक से बना यह ऐप MapmyIndia द्वारा विकसित किया गया है.
Mappls Navigation Application: भारत की डिजिटल दुनिया में स्वदेशी तकनीक का एक और बड़ा कदम सामने आया है. अब देश के यूजर्स को नेविगेशन के लिए Google Maps पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि Mappls नाम का नया इंडिजिनस यानी स्वदेशी ऐप लॉन्च हो चुका है. केंद्रीय रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार, 11 अक्टूबर को इस ऐप का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया और इसकी खूबियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि जल्द ही भारतीय रेलवे और Mappls के बीच एक MOU साइन किया जाएगा, ताकि इस ऐप की तकनीक रेलवे सेवाओं में इस्तेमाल की जा सके.
स्वदेशी तकनीक से बना Mappls
Mappls को भारत की जानी-मानी डिजिटल मैपिंग कंपनी MapmyIndia ने विकसित किया है. यह पूरी तरह भारत में बना ऐप है, जिसमें यूजर्स को Google Maps जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं. बल्कि कुछ मामलों में यह उससे भी आगे है. ऐप में रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट, रोड कंडीशन, पेट्रोल पंप, ढाबे, जंक्शन पॉइंट्स और रूट से जुड़ी दूसरी जानकारियां देखने और अपडेट करने की सुविधा भी दी गई है.
कंपनी के मुताबिक, ऐप में नेविगेशन के लिए 3D जंक्शन व्यू फीचर जोड़ा गया है. यानी जब भी आप किसी अंडरपास या ओवरब्रिज के पास पहुंचेंगे, ऐप आपको रीयल-टाइम 3D व्यू दिखाएगा, ताकि सही लेन चुनने में कोई परेशानी न हो. यह फीचर Google Maps में आमतौर पर नहीं मिलता, जिससे यह ऐप भारतीय यूजर्स के लिए और भी खास बन जाता है.
बिल्डिंग के अंदर भी रास्ता बताएगा Mappls
Mappls ऐप सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं है, यह इनडोर नेविगेशन भी देता है. अगर आप किसी मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग, मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जाते हैं, तो ऐप यह बताएगा कि किस फ्लोर पर कौन-सी दुकान या ऑफिस है. यह फीचर बड़े शहरों में यूजर्स के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है.
रेलवे भी करेगा इस्तेमाल
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस ऐप का अनुभव किया और कहा कि रेलवे जल्द ही Mappls की तकनीक को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि स्वदेशी ऐप्स का इस्तेमाल भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा.
उन्होंने कहा, “Mappls का एक्सपीरिएंस शानदार रहा. यह दिखाता है कि भारतीय तकनीक अब ग्लोबल स्तर की हो चुकी है. जल्द ही रेलवे और Mappls के बीच समझौता होगा.”
मंत्री ने शेयर किया अनुभव, लोगों से किया आग्रह
अश्विनी वैष्णव ने अपने X हैंडल से ऐप का एक डेमो वीडियो साझा करते हुए लिखा, “यह भारत में बना स्वदेशी नेविगेशन ऐप है. आप सभी से आग्रह है कि इसे एक बार जरूर ट्राई करें.” वीडियो में दिखाया गया कि ऐप कैसे रूट्स को अधिक स्पष्ट रूप से दिखाता है और 3D जंक्शन व्यू से ड्राइविंग को और आसान बनाता है.
ये भी पढ़ें- ‘AI से नहीं जाएगी नौकरियां, बल्कि लोगों की होगी मदद’, गूगल क्लाउड के CEO ने बताया एआई का पॉजिटिव साइड