मेटा का रे-बैन स्मार्ट चश्मा भारत में 19 तारीख से होगा उपलब्ध, कीमत 29900 रुपए से शुरू; जानें आपका काम कैसे कर देगा आसान
मेटा 19 मई को भारत में रे-बैन मेटा स्मार्ट चश्मा लॉन्च कर रही है. मेटा ने अप्रैल में कहा था कि ये चश्मा भारत, मैक्सिको और यूएई में लॉन्च होगा. चश्मे में पांच माइक हैं. इनसे आप व्हाट्सएप और मैसेंजर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं. जल्द ही इंस्टाग्राम पर भी मैसेज और कॉल का ऑप्शन आएगा.
Ray-Ban Meta Smart Glasses: मेटा 19 मई को भारत में रे-बैन मेटा स्मार्ट चश्मा लॉन्च कर रही है. यह भारत में मेटा का पहला हार्डवेयर प्रोडक्ट है. यहां इसके ऐप्स को एक अरब से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. इस चश्मे में मेटा का एआई असिस्टेंट है. ये चश्मा 19 मई से रे-बैन की वेबसाइट और देश भर के ऑप्टिकल व सनग्लास स्टोर्स पर मिलेगा. अभी आप इसे रे-बैन की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
ये है कीमत
मेटा ने अप्रैल में कहा था कि ये चश्मा भारत, मैक्सिको और यूएई में लॉन्च होगा. मेटा ने हाल ही में एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है. यह पुराने व्यू ऐप की जगह लेगा. इस ऐप से आप चश्मे को कंट्रोल कर सकते हैं. फोटो-वीडियो शेयर कर सकते हैं और मेटा एआई से सवाल पूछ सकते हैं. ऐप में एक डिस्कवर फीड भी है. यहां आप दूसरों के एआई इस्तेमाल देख सकते हैं. इसमें वॉयस मोड भी है. यह बातचीत को और आसान बनाता है. चश्मे की कीमत 29,900 रुपये से शुरू होकर 35,700 रुपये तक है.
1080p करता है वीडियो रिकॉर्ड
रे-बैन मेटा चश्मा सितंबर 2023 में पहली बार आया था. इसे मेटा और रे-बैन बनाने वाली कंपनी एसिलोरलक्सॉटिका ने मिलकर बनाया है. इस चश्मे में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह अच्छी फोटो और 1080p वीडियो रिकॉर्ड करता है. आप 30 मिनट तक फेसबुक या इंस्टाग्राम पर लाइवस्ट्रीम भी कर सकते हैं.
ये ऑप्शन भी है शामिल
चश्मे में पांच माइक हैं. इनसे आप व्हाट्सएप और मैसेंजर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं. जल्द ही इंस्टाग्राम पर भी मैसेज और कॉल का ऑप्शन आएगा. आप मेटा एआई से स्पॉटिफाई, ऐपल म्यूजिक या अमेजन म्यूजिक पर गाने चलाने को कह सकते हैं. पिछले महीने मेटा ने लाइव ट्रांसलेशन फीचर भी जोड़ा. इससे आप अंग्रेजी, फ्रेंच, इटैलियन या स्पैनिश बोलने वाले से बात कर सकते हैं और चश्मा उसे आपके भाषा में ट्रांसलेट करेगा.