माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का दौर जारी, 9000 कर्मचारियों पर लटकी तलवार

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है, जो इसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 4 फीसदी है. यह कदम एफिशिएंसी बढ़ाने और ऑटोमेशन को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है. AI टूल्स में बढ़ते निवेश के बीच सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर 80 अरब डॉलर खर्च कर रहा है, लेकिन ह्यूमन रिसोर्स घटा रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का दौर जारी Image Credit: money9live.com

Microsoft Layoffs: दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर छंटनी करने जा रही है. Seattle Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपनेग्लोबल वर्कफोर्सआ में 4 फीसदी (लगभग 9,000 नौकरियों) की कटौती की करेगी. यह छंटनी कंपनी के विभिन्न विभागों, स्तरों और क्षेत्रों में की जाएगी, जिसकी सूचना बुधवार सुबह प्रभावित कर्मचारियों को दी जा रही है. यह कदम माइक्रोसॉफ्ट की “efficiency बढ़ाने” की रणनीति का हिस्सा है. इससे पहले मई 2025 में भी 6,000 कर्मचारियों (3 फीसदी) की छंटनी की गई थी.

AI और ऑटोमेशन का बढ़ता प्रभाव

हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इन कटौतियों को सीधे तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से नहीं जोड़ा है, लेकिन पिछली छंटनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सबसे अधिक प्रभावित हुए थे. यह रुझान कंपनी के AI टूल्स में हो रहे भारी निवेश से मेल खाता है, जो कोडिंग जैसे कार्यों को ऑटोमेट कर रहे हैं.

वाशिंगटन राज्य पर बड़ा असर

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मुख्यालय वाले वाशिंगटन राज्य में 2,300 से अधिक कर्मचारियों की नौकरियां समाप्त की थीं, जो 2023 के बाद से सबसे बड़ी छंटनी थी. ऐसे में संभावना है कि वाशिंगटन राज्य पर इस बार भी इसका असर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड पर था 10 लाख का बकाया, ChatGPT ने बाताई ट्रिक और महिला को 30 दिन में चुका दिया 50%

AI के लिए खर्च बढ़ा

दिलचस्प बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट AI इंफ्रास्ट्रक्चर (जैसे डेटा सेंटर और क्लाउड सेवाएं) पर रिकॉर्ड 80 अरब डॉलर खर्च कर रहा है, लेकिन साथ ही ह्यूमन रिसोर्स में कटौती की जा रही है. कंपनी की CFO एमी हुड ने अप्रैल में कहा था कि वे “कम प्रबंधकों वाली, छोटी और अधिक कुशल टीमें” बना रहे हैं.

पूरे टेक सेक्टर में छंटनी का दौर

माइक्रोसॉफ्ट अकेली कंपनी नहीं है जिसमें छंटनी का दौर चल रहा है. 2025 में अब तक टेक कंपनियों ने 76,214 नौकरियां समाप्त की हैं, जो पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी अधिक है. Outplacement firm Challenger, Gray & Christmas के अनुसार, AI और वीजी नीतियों में अनिश्चितता इसकी प्रमुख वजहें हैं. अमेरिका में कुल 7.44 लाख नौकरियां समाप्त की गई हैं, जो 2020 के बाद की सबसे बड़ी संख्या है.

आगे क्या

माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही SEC को अपनी वार्षिक रिपोर्ट में नए रोजगार आंकड़े सौंपेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि AI और ऑटोमेशन के चलते टेक सेक्टर में यह रुझान आगे भी जारी रह सकता है.