Nothing Phone 3 हुआ लॉन्च, दमदार डिजाइन, जबरदस्त कैमरा और बड़ी बैटरी से लैस, जानें क्या है कीमत
Nothing ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Phone (3) लॉन्च कर दिया है, जिसमें है दमदार कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले, 5150mAh बैटरी और लेटेस्ट Snapdragon प्रोसेसर. जानिए इस फोन की कीमत, ऑफर्स और सभी फीचर्स.
Nothing Phone 3 Launched: टेक्नोलॉजी ब्रांड Nothing ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल डिवाइस मानी जा रही है, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स, प्रीमियम डिजाइन और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. यह फोन खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Nothing Phone 3 का लुक और फील पहले के मॉडल्स की तरह ट्रांसपेरेंट और यूनिक है. यह दो रंगों- वाइट और ब्लैक में उपलब्ध है. फोन में प्रीमियम ग्लास फिनिश, एल्यूमिनियम फ्रेम और IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग दी गई है. इसकी मोटाई 8.99mm और वजन 218 ग्राम है, जो हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम फील देता है.
स्क्रीन और डिस्प्ले क्वालिटी
फोन में 6.67 इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा दी गई है. यह डिस्प्ले 10-बिट कलर और 1.07 अरब रंगों को सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो और गेमिंग का अनुभव शानदार बनता है.
कैमरा सेगमेंट में बड़ी छलांग
Nothing Phone (3) में रियर साइड पर तीन 50MP के कैमरे दिए गए हैं-
- प्राइमरी कैमरा: f/1.68 अपर्चर, OIS+EIS
- पेरिस्कोप कैमरा: 3X ऑप्टिकल और 60X डिजिटल जूम
- अल्ट्रा-वाइड कैमरा: 114° वाइड एंगल
फ्रंट कैमरा भी 50MP का है, जो शानदार पोर्ट्रेट और वीडियो कॉल क्वालिटी देता है. कैमरा में Ultra XDR, मोशन कैप्चर, नाइट मोड, मैक्रो मोड जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं.
परफॉर्मेंस, चिपसेट और कीमत
फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8S Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है. इसके साथ Adreno 825 GPU और Hexagon AI इंजन मिलता है. फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है-
- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज- 84,999 रुपये
- 16GB RAM + 512GB स्टोरेज- 94,000 रुपये
मौजूदा समय में फोन के दोनों ही मॉडल 5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यानी 12 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है और 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. इससे इतर, बैंक और दूसरे ऑफर्स का इस्तेमाल कर फोन को और कम कीमत में खरीदा जा सकता है. यह कॉन्फिगरेशन हाई-एंड गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI बेस्ड टास्क को आसानी से हैंडल करता है.
बैटरी नेटवर्क और OS
फोन में 5150 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन USB PD3.0, QC4.0 जैसे कई चार्जिंग प्रोटोकॉल को भी सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन Wi-Fi 7, Bluetooth 6, 5G ड्यूल सिम, eSIM, NFC और NavIC जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है.
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कई जरूरी सेंसर जैसे प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप आदि भी दिए गए हैं. Nothing Phone (3) में Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.5 मिलता है. कंपनी ने 5 साल तक Android अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है- जो कि इस प्राइस रेंज में एक बड़ा प्लस पॉइंट है.
ये भी पढ़ें- ‘RailOne’ ऐप लॉन्च, टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और PNR स्टेटस तक; अब सब कुछ एक ही जगह