क्रेडिट कार्ड पर था 10 लाख का बकाया, ChatGPT ने बाताई ट्रिक और महिला को 30 दिन में चुका दिया 50%
कभी-कभी सबसे बड़ी मुश्किलों का हल सबसे छोटी सलाह में छिपा होता है. एक महिला ने जब अपनी आर्थिक परेशानियों से तंग आकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मदद मांगी, तो उसने वो कर दिखाया जो सालों में न कर पाई थी. जानिए कैसे सिर्फ 30 दिनों ने उसकी जिंदगी बदल दी.
अमेरिका की रहने वाली Jennifer Allan, जो पेशे से एक रियल एस्टेट एजेंट और कंटेंट क्रिएटर हैं, हमेशा से पैसों को लेकर संघर्ष करती रही थीं. कमाई अच्छी थी, लेकिन फाइनेंशियल लिटरेसी की कमी और बिना बजट बनाए जीने की आदत ने उन्हें कर्ज में डुबो दिया. हालात तब और बिगड़े जब उनकी बेटी का जन्म हुआ और उसके साथ ही NICU, मेडिकल खर्च और पोस्टपार्टम रिकवरी के बिल ने उनका बोझ बढ़ा दिया.
Newsweek से बात करते हुए Jennifer बताती हैं कि उस वक्त वो अंदर से टूट गई थीं और क्रेडिट कार्ड से खर्चों को संभालने लगीं. उन्होंने कहा, “हम कोई लग्जरी लाइफ नहीं जी रहे थे, सिर्फ गुजारा कर रहे थे,.”
AI बना सहारा, हर दिन एक नया चैलेंज
Jennifer ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30-दिन के चैलेंज से प्रेरणा लेकर ChatGPT की मदद लेने का फैसला किया. उन्होंने AI से कहा कि वो उन्हें हर दिन एक ऐसा छोटा टास्क दे जिससे थोड़ी-बहुत बचत या कमाई हो सके. जेनिफर का टारगेट था कि वो इस 30 दिन के चैलेंज में अपना 12000 (10,27,000 रुपये) डॉलर का कर्ज उतार दें.
ChatGPT ने Jennifer को हर दिन एक नया चैलेंज दिया- कभी किसी ऐप की सब्सक्रिप्शन बंद करना, तो कभी Facebook Marketplace पर पुराने सामान बेचना. एक दिन AI ने सलाह दी कि पुराने पर्स या सोफे के कुशन में सिक्के खोजो. इससे उन्हें 100 डॉलर यानी करीब 8,500 रुपये मिल गए.
AI की सलाह पर Jennifer ने अपनी ऐप्स और फाइनेंशियल अकाउंट्स की जांच की. हैरानी की बात यह थी कि उन्हें अपने ही एक ब्रोकरेज अकाउंट और Venmo जैसे ऐप्स में 10,000 डॉलर (करीब 8.5 लाख रुपये) मिले, जिनका उन्हें अंदाजा भी नहीं था.
यह भी पढ़ें: गोला-बारूद बनाकर इस शख्स ने कमा लिए 65000 करोड़, कभी बेचते थे फाउंटेन पेन की स्याही
आधा कर्ज चुका दिया
Jennifer अब तक करीब आधा कर्ज चुका चुकी हैं और बाकी के लिए भी इसी तरह प्लान कर रही हैं. TikTok ऐप पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ChatGPT के साथ यह चैलेंज लिया. इसने मेरी सोच और पैसे की समझ दोनों बदल दी.