Nykaa Block Deal: प्री-आईपीओ इन्वेस्टर का नायका में हिस्सा घटाने का ऐलान, 1200 करोड़ में बिकेंगे 2% शेयर

फैशन ब्रांड नायका में इसके शुरुआती निवेशक हरिंदरपाल सिंह बंगा अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हें. बांगा परिवार के पास फिलहाल नायका की करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें से बांगा करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिये बेचने जा रहे हैं.

नायका Image Credit: Nykaa

Nykaa Block Deal: कैरवेल ग्रुप के संस्थापक और नायका के प्री-आईपीओ इन्वेस्टर हैरी बंगा उर्फ हरिंदरपाल बंगा 1200 करोड़ रुपये में अपना 2-2.50 फीसदी हिस्सा बेचने जा रहे हैं. यह सौदा एक ब्लॉक डील के तहत FII यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ होगी. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा करीब 150 मिलियन डॉलर का होगा, जिसका भारतीय रुपये में मूल्य करीब 1200 करोड़ रुपये होगा.

रिपोर्ट में बताया गया है कि हांगकांग स्थित द कैरवेल ग्रुप के संस्थापक बंगा लगातार नायका में अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं. एक समय उनके पास नायकी की 6 फीसदी से ज्यादा हिस्सादारी थी, जो अब घटकर करीब 5 फीसदी रह गई है. पिछले साल भी बंगा ने नायका में अपनी हिस्सेदारी बेची थी. इस ब्लॉक डील के बाद बंगा के पास नायका में करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.

किसके पास नायका की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी?

पिछले अगस्त में बंगा ने ओपन मार्केट डील के जरिए 851 करोड़ रुपये में 1.43% हिस्सेदारी बेची थी. नवंबर 2021 में नाइका के आईपीओ से पहले उनके पास 8.7% हिस्सेदारी थी. कंपनी के प्रमोटर नायर परिवार के पास अब भी कंपनी की 52 फीसदी हिस्सेदारी है और लिस्टिंग के बाद से उन्होंने कोई शेयर नहीं बेचा है.

ब्लॉक डील में कितना रहेगा शेयर प्राइस?

ब्लॉक डील के तहत नायका के शेयरों को बुधवार को शेयर बाजार में इसके शेयर की क्लोजिंग प्राइस 211.80 रुपये से 4 रुपये के डिस्काउंट पर 207.8 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ ही बताया गया है कि ब्लॉक डील FII की तरफ से शेयर खरीदे जाएंगे. बुधवार की शेयर प्राइस के हिसाब से नायका का मार्केट कैप करीब 60,568 करोड़ रुपये है.

प्रॉफिट में नायका

नाइका की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. यह पिछले साल की समान अवधि के करीब दोगुना है. इसके अलावा नए ग्राहकों के जुड़ने, ब्रांड साझेदारी और नेटवर्क विस्तार के कारण ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर 2,016.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 1,667.9 करोड़ रुपये था.