अब 23 लाख रुपये में मिलेगा UAE गोल्डन वीजा, निवेश और प्रॉपर्टी की शर्त नहीं; आजीवन रहने का फायदा भी
UAE सरकार ने अपने गोल्डन वीजा प्रोग्राम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत यूएई सरकार भारतीयों के लिए नई गोल्डन वीजा स्कीम शुरू करेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है नई गोल्डन वीजा स्कीम, इससे भारतीयों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे और आवेदन की क्या है प्रक्रिया.

UAE Golden Visa for Indians 2025: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार अपने गोल्डन वीजा प्रोग्राम में बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके तहत यूएई सरकार भारतीयों के लिए नई गोल्डन वीजा स्कीम शुरू करेगी. इसकी खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत अब वीजा पाने के लिए वहां मोटा निवेश करने या कोई प्रॉपर्टी खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार नई स्कीम के तहत गोल्डन वीजा अब केवल 23.3 लाख रुपये में मिल जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है नई गोल्डन वीजा स्कीम, इससे भारतीयों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे और आवेदन की क्या है प्रक्रिया.
न निवेश जरूरी न प्रॉपर्टी की शर्त
बता दें पहले इस वीजा को पाने के लिए करीब 4 करोड़ 66 लाख रुपये की प्रॉपर्टी खरीदनी पड़ती थी या उतनी ही राशि का बड़ा निवेश करना पड़ता था. इस नई वीजा स्कीम की एक और खास बात ये भी है कि इसके धारकों की पात्रता लाइफटाइम होगी.
क्या है नई यूएई का गोल्डन वीजा स्कीम ?
यूएई गोल्डन वीजा एक लंबी अवधि का रेजिडेंसी परमिट है. यह भारतीयों को यूएई में लंबे समय तक रहने, काम करने और पढ़ाई करने की सुविधा देगा. इस वीजा के लिए पहले निवेश और प्रॉपर्टी की शर्तें थीं, लेकिन अब इन्हें हटा दिया जाएगा. वहीं ये नया गोल्डन वीजा धारक के लिए लाइफटाइम होगा.
कैसे होगा अप्लाई ?
अगर आप आप सोच रहे होंगे कि इस गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई कैसे करना है. तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. आपको अपने प्रोफेशन का सर्टिफिकेट देना होगा कि आप क्या क्र रहे हैं और आपकी डिग्री क्या है. इसके अलावा आपके पास कितना एक्सपीरियंस है. बता दें यह प्रोसेस करीब 90 दिन में पूरा होगा.
किन-किन लोगों को मिलेगा फायदा?
इसके तहत् UAE सरकार कुछ खास पेशेवरों को प्राथमिकता दे रही है. इनमें शामिल हैं,
- बिजनेसपर्सन और निवेशक.
- डॉक्टर और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स.
- वैज्ञानिक और रिसर्चर.
- आर्टिस्ट और इनोवेटर्स.
- तकनीकी जानकार.
नए गोल्डेन वीजा के फायदे
- इससे लंबे समय तक यूएई में रहने की सुविधा होगी.
- पूरे परिवार को साथ ले जाने की अनुमति मिलेगी.
- इसके जरिए बिजनेस या दूसरे प्रोफेशनल काम करने में मदद मिलेगी.
- काम और पढ़ाई की आजादी.
- वीजा बार-बार रिन्यू कराने की जरूरत नहीं.
इसे भी पढ़ें- अब चाइनीज ऐप के लोन ट्रैप में नहीं फंसेंगे कस्टमर, RBI ने जारी की डिजिटल लेंडिंग ऐप्स की लिस्ट
Latest Stories

बैंकों की FD से ज्यादा ब्याज दे रही हैं ये सरकारी सेविंग स्कीम, मिल रहा है 7.7 फीसदी तक रिटर्न

लॉकर में लगी आग या हो गया चोरी तो क्या वापस मिलेगा रखा पैसा और जूलरी, साथ में जान लें 7 साल वाला नियम

डिलीवरी बॉक्स से आप हो सकते हैं कंगाल, जानें क्या है कूरियर स्कैम और इससे कैसे बचें
