भारत-अमेरिका डिफेंस फ्रेमवर्क समझौते से चमके HAL, Paras Defence और डाटा पैटर्न, शेयरों पर रखें नजर
भारत और अमेरिका ने 10 साल के डिफेंस फ्रेमवर्क पर सहमति जताई है, जिससे HAL, BEML, Paras Defence जैसे डिफेंस शेयरों में तेजी आई. Nifty India Defence Index 0.65 फीसदी चढ़ा. बातचीत के दौरान भारत ने GE F404 इंजन की डिलीवरी और HAL-GE के बीच F414 इंजन निर्माण डील को जल्द पूरा करने की मांग की.

Defence stocks: भारत और अमेरिका के बीच 10 साल के डिफेंस फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति के बाद डिफेंस सेक्टर के कई शेयरों में तेजी देखने को मिली. HAL, BEML, Paras Defence और Data Patterns जैसे शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. Nifty India Defence Index में भी 0.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं कुछ डिफेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी आई.
किन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी
डिफेंस सेक्टर के कुछ प्रमुख शेयरों जैसे Data Patterns India, Cyient DLM, BEML, HAL, Dynamatic Technologies, Paras Defence और Mazagon Dock Shipbuilders में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. ये सभी कंपनियां Nifty India Defence Index के टॉप गेनर्स में रहीं.
Data Patterns (India) Ltd
Data Patterns के शेयर 0.17 फीसदी के हल्की बढ़त के साथ 2,960 रुपये पर ट्रेड कर रहें है. कंपनी का मार्केट कैप 16,571 करोड़ रुपये है. इसके शेयर का 52 हफ्ते का हाई 3,655 और लो 1,350 रुपये रहा है. इसका बुक वैल्यू 269 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.22 फीसदी है.
BEML Ltd
BEML के शेयर 2.22 फीसदी के साथ 4,462 रुपये पर ट्रेड कर रहे है और कंपनी का मार्केट कैप 18,582 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का हाई 5,489 और लो 2,346 रुपया रहा है. कंपनी का ROCE 15.6 फीसदी और ROE 10.5 फीसदी है. फेस वैल्यू 10 रुपया है.
Hindustan Aeronautics Ltd (HAL)
HAL के शेयर 0.74 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 4,932 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 3,29,840 करोड़ रुपया है जो इसे इस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बनाता है. इसके शेयर का 52 हफ्ते का हाई 5,675 और लो 3,046 रुपये रहा है.
Paras Defence and Space Technologies Ltd
Paras Defence के शेयर में 0.85 फीसदी की हल्की तेजी देखी गई. इसके शेयर 1,711 रुपये पर ट्रेड कर रहे है. कंपनी का मार्केट कैप 6,894 करोड़ रुपया है. इसका P/E रेशियो 112 है. बुक वैल्यू 159 रुपये है और डिविडेंड यील्ड शून्य है. ROCE 15.4 फीसदी और ROE 11.3 फीसदी है.
किन कंपनियों में आई गिरावट
इस दौरान कुछ कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी दर्ज हुई. Bharat Dynamics, Unimech Aerospace and Manufacturing, Astra Microwave Products, Mishra Dhatu Nigam, DCX Systems और Zen Technologies के शेयरों में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें- SBI के शेयरों में आएगी जबरदस्त रैली, भाव जाएगा 1000 के पार; Nirmal Bang ने खोला राज
भारत अमेरिका डिफेंस फ्रेमवर्क की डील
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बीच फोन पर बातचीत के बाद 10 साल के डिफेंस फ्रेमवर्क को अंतिम रूप देने की सहमति बनी है. पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगली मुलाकात में इस समझौते पर साइन किए जाएंगे.
भारत ने अमेरिका से की दो प्रमुख मांगें
फोन कॉल के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका से GE F404 इंजन की डिलीवरी में तेजी लाने की अपील की. इसके साथ ही HAL और अमेरिकी कंपनी GE Aerospace के बीच F414 जेट इंजन के जॉइंट मैन्युफैक्चिरिंग को लेकर डील को जल्द अंतिम रूप देने की मांग भी की गई.
Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम
