SBI के शेयरों में आएगी जबरदस्त रैली, भाव जाएगा 1000 के पार; Nirmal Bang ने खोला राज
SBI पर ब्रोकरेज ने अपनी राय दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका टारगेट प्राइस 1,013 रुपये तय किया गया है, यानी इसमें 27 फीसदी तक का संभावित अपसाइड दिख रहा है. फिलहाल SBI के शेयर 807.20 पर कर रहे हैं.

SBI Target Price: देश की दिग्गज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को लेकर ब्रोकरेज हाउस Nirmal Bang ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. जिसमें इसके कई पहलुओं पर बात की गई है. ब्रोकरेज ने इसके लिए ‘BUY’ की रेटिंग बरकरार रखी है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 27 फीसदी तक की संभावित अपसाइड देखने को मिल सकता है. अब सवाल ये है कि ब्रोकरेज ने ऐसा क्यों कहा है? आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
कितना है SBI का टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज ने इसके शेयरों पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1,031 रुपये बताया है. जो मौजूदा भाव ( 800 ) से 27 फीसदी ऊपर है.
डिजिटल मोर्चे पर SBI की बड़ी तैयारी
SBI जल्द ही अपना अपग्रेडेड डिजिटल प्लेटफॉर्म YONO 2.0 लॉन्च करने जा रहा है, जो बैंकिंग को नए स्तर पर ले जाएगा. बैंक फिनटेक और स्टार्टअप्स के साथ मिलकर डिजिटल क्षमताओं को और मजबूत कर रहा है. इसका मकसद डिजिटल बैंकिंग से रेवेन्यू और कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाना है.
FY26-FY29 की ग्रोथ स्ट्रैटेजी
बैंक का फोकस आने वाले वर्षों में प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने पर होगा. इसके लिए यह 5 प्रमुख उपाय करेगा. जिसमें एसेट मिक्स का ऑप्टिमाइजेशन, फ्री इनकम स्रोतों में विस्तार, डिजिटल क्रॉस-सेलिंग को बढ़ावा, CASA के ज़रिए सस्ते डिपॉजिट पर जोर, ऑटोमेशन और डेटा-ड्रिवन फैसले से ऑपरेशनल एफिशिएंसी शामिल है.
ESG और ग्रीन इन्वेस्टमेंट पर फोकस
SBI ने 2030 तक अपने लोन पोर्टफोलियो का 7.5 फीसदी रिन्यूएबल/ग्रीन प्रोजेक्ट्स में लगाने का टारगेट तय किया है.
प्रदर्शन और वैल्यूएशन
पैरामीटर | डेटा (जून 2025) |
---|---|
CMP (शेयर प्राइस) | ₹800 |
टारगेट प्राइस | ₹1,013 |
मार्केट कैप | ₹7.14 लाख करोड़ |
52 हफ्ते का हाई / लो | ₹899 / ₹680 |
3 महीने का एवरेज वॉल्यूम | ₹10,349 करोड़ |
1 साल में रिटर्न | 5.0% |
इसे भी पढ़ें- अपडेट मिलते ही भागा ये स्टॉक! पिछले हफ्ते बनाया 52-वीक हाई, कंपनी पर नाम मात्र कर्ज!
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
निवेशक वर्ग | 2QFY25 | 3QFY25 | 4QFY25 |
---|---|---|---|
प्रमोटर्स | 57.5% | 57.4% | 57.1% |
DII (घरेलू संस्थागत) | 24.1% | 24.9% | 25.3% |
FII (विदेशी संस्थागत) | 10.7% | 10.2% | 9.5% |
अन्य | 7.7% | 7.4% | 8.1% |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

IT सेक्टर में लौटी रौनक: Nifty IT में 1 फीसदी की तेजी, HCL Tech को छोड़ सभी शेयर हरे निशान में

5 साल में 628 फीसदी रिटर्न, ऑर्डर बुक करेगी डबल, इस डिफेंस स्टॉक के लिए 21 जुलाई अहम

टूट के बिखर गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, आधा हो गया मार्केट कैप, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर!
